Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में सेलेक्शन होना इस समय सबसे ज्यादा मुश्किल हो गया है. इस समय हर एक जगह के लिए टीम में तीन से चार खिलाड़ी दावेदार हैं, ऐसे में एक खराब प्रदर्शन खिलाड़ी के लिए परेशानी बढ़ा सकता है. आज हम आपको ऐसे ही एक भारतीय खिलाड़ी के बारे में बातएंगे जिसे पिछले 7 साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. ये खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन ये खिलाड़ी अपने अच्छे खेल को बरकरार नहीं रख सका था.
7 साल से टीम इंडिया में नहीं मिली जगह
भारतीय क्रिकेट (Team India) में कई ऐसे खिलाड़ी है जो कई सालों से टीम इंडिया से बाहर हैं और अब वापसी भी नामुमकिन के बराबर है. इस लिस्ट में बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) का नाम भी शामिल है. मनोज तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, लेकिन वह ज्यादा समय टीम इंडिया में नहीं टीक सके. मनोज तिवारी इस समय बंगाल की ममता सरकार में खेल मंत्री हैं और घरेलू क्रिकेट में अभी भी बंगाल की ओर से खेल रहे हैं.
साल 2015 में खेला आखिरी मैच
मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मैच साल 2015 में खेला था.आज के दौर में मनोज तिवारी की टीम में वापसी होना नामुमकिन सा है. मनोज तिवारी ने साल 2008 में वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 12 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 26.09 की औसत से 287 रन बनाए है. जिसमें 1 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. वनडे फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 104 रहा. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने 15 की औसत से 5 रन अपने नाम किए हैं.
IPL में रहा शानदार रिकॉर्ड
मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) टीम इंडिया (Team India) के अलावा आईपीएल भी खेल चुके हैं. आईपीएल में उनके आंकड़े बहुत शानदार हैं. आईपीएल में मनोज तिवारी नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders), राइजिंग पुणे सुपरजायंट (Rising Pune Supergiant) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) टीम का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 98 मैचों में 28.72 की औसत से 1,695 रन बनाए हैं. उनके नाम 7 अर्धशतक भी दर्ज हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर