Sports

Manish Pandey career may end after ipl 2023 indian premier league | IPL 2023 के साथ ही खत्म होगा इस खिलाड़ी का करियर! पूरे सीजन टीम पर बना बोझ



IPL 2023 Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) टीम इंडिया का एक खिलाड़ी अभी तक पूरी तरह फ्लॉप रहा है. ये खिलाड़ी खराब खेल के चलते टीम इंडिया से बाहर किया गया था. अब इस खिलाड़ी के आईपीएल करियर पर भी खतरा मंडरा रहा है. आईपीएल के सीजन 16 में इस खिलाड़ी को लगातार खेलने के मौके मिल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया था. लेकिन ये खिलाड़ी एक मैच में भी अपनी टीम के भरोसे पर खरा नहीं उतरा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
पूरे सीजन टीम पर बोझ बना ये खिलाड़ीIPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे मनीष पांडे (Manish Pandey) लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. मनीष पांडे (Manish Pandey) पिछले कई समय से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं बने हैं और अब उनके उपर आईपीएल की टीम से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. मनीष पांडे (Manish Pandey) ने इस सीजन में अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं. इन मैचों में मनीष पांडे (Manish Pandey) ने 17.78  की ओसत से सिर्फ 160 रन बनाए हैं.
आईपीएल ऑक्शन में हुआ था मालामाल
दिल्ली कैपिटल्स ने 2.4 करोड़ रुपये खर्च कर मनीष पांडे (Manish Pandey) को अपनी टीम में शामिल किया है. लेकिन वह अभी तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. मनीष पांडे (Manish Pandey) ने आईपीएल में अभी तक कुल 170 मैच खेले है. इन मैचों में मनीष पांडे (Manish Pandey) ने 29.07 की औसत से 3808 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 22 अर्धशतक देखने को मिले हैं.
टीम इंडिया में भी वापसी की उम्मीद कम
मनीष पांडे के लिए टीम इंडिया के दरवाजे भी लगभग बंद नजर आ रहे हैं. मनीष पांडे (Manish Pandey) जुलाई 2021 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे, इसके बाद वह टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं. मनीष पांडे ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 39 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने की 44.31 औसत और 126.15  की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए हैं. वह भारत के लिए 29 वनडे भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 566 रन बनाए हैं.



Source link

You Missed

Women clash with police over puja attempt at mausoleum site in UP's Fatehpur
Top StoriesNov 6, 2025

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मकबरे के स्थल पर पूजा करने का प्रयास पर पुलिस के साथ महिलाओं में हुआ संघर्ष

एक मामला कोतवाली थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 121(1) (नौकरी के दौरान एक सरकारी अधिकारी…

Maharashtra leads devotees' list as the Char Dham Yatra nears completion in Uttarakhand
Top StoriesNov 6, 2025

महाराष्ट्र उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के पूर्ण होने के करीब होने पर भक्तों की सूची में सबसे आगे है

देहरादून: चार धाम यात्रा का आध्यात्मिक यात्रा अब समाप्ति की ओर बढ़ रही है, जिसमें महाराष्ट्र के लोग…

पहाड़-नजारे, 100KM की हाई स्पीड और म्यूज़िक..., दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे फटाफट, जानिए कहां फ्री, कहां देना होगा टोल
Uttar PradeshNov 6, 2025

पहाड़-नजारे, 100KM की हाई स्पीड और म्यूज़िक…, दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे फटाफट, जानिए कहां फ्री, कहां देना होगा टोल

दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे फटाफट, जानिए कहां फ्री, कहां देना होगा टोल देश की राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड…

Scroll to Top