चित्रकूट: चित्रकूट जिले के मानिकपुर से नैनी तक का रेलवे सफर यात्रियों के लिए अब और भी आसान और तेज होने जा रहा है. रेलवे ने इस महत्वपूर्ण मार्ग पर तीसरी लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है. इससे यात्री सेवा बेहतर होगी और ट्रेनों की स्पीड और क्षमता भी बढ़ेगी. तीसरी लाइन बिछने से ट्रेनों के लेट होने में भी कमी आएगी इससे लोग समय से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.मानिकपुर से नैनी तक पहले से ही दो लाइनें हैं लेकिन यात्री और ट्रेनों की संख्या बढ़ने से लाइनों पर दबाव बढ़ता जा रहा था. इस वजह से तीसरी लाइन बिछाई जा रही है. केंद्र और राज्य सरकार ने मानिकपुर स्टेशन से नैनी के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने की परियोजना को मंजूरी दे दी है. इस 84 किलोमीटर लंबी रेल लाइन पर 1,640 करोड़ रुपये खर्च होंगे. परियोजना का उद्देश्य क्षेत्रीय परिवहन को बेहतर बनाना है. इससे ट्रेनों की संख्या और स्पीड बढ़ेगी और लेटलतीफी और बार-बार ट्रेन रोकने की समस्या भी खत्म होगी.वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारीवरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के अमित मालवीय ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि यह मुंबई-हावड़ा रूट का मुख्य मार्ग है. इस नई लाइन से ट्रेनों का संचालन तेज होगा और समय की बचत होगी. इसके साथ ही माल ढुलाई की लागत घटेगी और 3 करोड़ लीटर डीजल की बचत होगी. तेल खपत कम होने से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी. परियोजना से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की बेहतर कनेक्टिविटी से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.84 किलोमीटर लंबी रेल लाइन अमित मालवीय ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि रेल पटरी बिछाने का काम जल्द ही शुरू होगा. उन्होंने बताया कि 84 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के लिए 149.3 हेक्टेयर भूमि की जरूरत होगी. इस परियोजना पर 1,640 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसे पूरा करने के लिए चार साल का समय निर्धारित किया गया है.FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 22:22 IST