मंगल नहीं कर पाएगा अमंगल, वृषभ राशि वाले कर लें ये काम, बल्ले-बल्ले रहेगा आज का दिन

admin

मंगल नहीं कर पाएगा अमंगल, वृषभ राशि वाले कर लें ये काम, बल्ले-बल्ले रहेगा दिन

Last Updated:April 08, 2025, 05:31 ISTAaj Ki Vrishabh Rashi : इस राशि के जातकों को आज हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. करियर, बिजनेस और परिवारिक दृष्टि से पूरा दिन शानदार रहेगा. सोने-चांदी में निवेश भविष्य में फलदायी साबित होगा.X

वृषभ राशि दैनिक राशिफलहाइलाइट्सवृषभ राशि वालों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.सोने-चांदी में निवेश भविष्य में लाभदायक होंगे.आज के दिन करियर में नई नौकरी मिलने के योग हैं.वाराणसी. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों के योग का सीधा असर हमारी राशियों पर पड़ता है. 8 अप्रैल को चैत्र शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और मंगलवार का दिन है. इसे कामदा एकादशी के नाम से जानते हैं. इस दिन अश्लेशा नक्षत्र और शूला योग का संयोग बन रहा है. आइए काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगलवार का पूरा दिन कैसा रहने वाला है. वृषभ राशि के जातकों को आज हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. करियर, बिजनेस और परिवारिक दृष्टि से वृषभ राशि वालों का दिन शानदार रहेगा. ऐसी गणना काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने ग्रह नक्षत्रों के आधार पर की है.

अच्छे योग के संकेतज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि मंगलवार के दिन वृषभ राशि वालो को बिजनेस के क्षेत्र में काफी फायदा होगा. आज आपका रुका हुआ सारा काम पूरा होगा और बिजनेस में अच्छे लाभ के योग भी दिखाई दे रहे हैं. आज अगर सोने या चांदी में निवेश करते हैं तो इससे भविष्य में आपको अच्छा फायदा मिलेगा.

लव लाइफ में खटपटलव लाइफ के क्षेत्र में आज वृषभ राशि वालों की पार्टनर से झगड़ा हो सकता है. आज आप अपने पार्टनर की बातों को टालने से बचें. अगर अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो इससे आपके रिश्ते बेहतर होंगे.

बॉस का सहयोगबात करियर की करें तो आज वृषभ राशि वालों को करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आज आपको कोई नई नौकरी भी मिल सकती है. खासकर उन्हें जो लंबे समय से इसके लिए प्रयास कर रहे हैं.

बंदरों को खिलाएं चनाआज आपका शुभ रंग ऑरेंज और शुभ अंक 5 है. आज आप संकटमोचन हनुमान जी की पूरा आराधना करें और बंदरों को चना खिलाएं. इससे आपके संकट दूर होंगे.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 08, 2025, 05:31 ISThomeastroमंगल नहीं कर पाएगा अमंगल, वृषभ राशि वाले कर लें ये काम, बल्ले-बल्ले रहेगा दिन

Source link