रिपोर्ट- धीरेंद्र कुमार शुक्लाग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मंदिर की घंटी से परेशान होने का मामला सामने आया है. यहां गौर सौंदर्यम सोसाइटी के मंदिर में थोड़ी-थोड़ी देर में लगातार बजती रहने वाली घंटियों की आवाज से एक निवासी को समस्या हो रही थी. उसने इस बात की शिकायत उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड को कर दी. इसके बाद शिकायत के आधार पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एओए को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया. यही नहीं संबंधित अधिकारी को प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी जारी कर दिए.यूपी प्रदूषण बोर्ड ने जारी किया नोटिसउत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंदिर में घंटी बजने से प्रदूषण के होने के मामले में नोटिस जारी कर कहा है कि किसी भी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण न किया जाए. नोटिस मिलने के बाद एओए ने मंदिर की घंटी को धीरे से बजाने की अपील की. इससे सोसाइटी के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.क्या है पूरा मामलाग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सौंदर्यम सोसाइटी के फ्लैट नंबर 368 के रहने वाले मुदित बंसल ने 30 जुलाई को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से ऑनलाइन एक शिकायत की थी. शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके फ्लैट के सामने एक मंदिर बना हुआ हैं जहां से रोजाना घंटी बजाने की आवाज आती हैं. जिससे उन्हें परेशानी हो रही है.जिम्मेदार अधिकारियों ने की सोसाइटी के निवासियों से अपीलग्रेटर नोएडा के सोसाइटी के एओए वीके बंसल ने बताया की विभाग की तरफ से एक नोटिस मिला है. जिसकी सूचना निवासियों को दे दी गई है और निवासियों से अपील की गई है कि घंटी को इतना ज्यादा ना बजाएं जिससे किसी को परेशानी हो.क्षेत्रीय अधिकारी ने दी जानकारीक्षेत्रीय अधिकारी डीके गुप्ता ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि ऑनलाइन एक शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण में ध्वनि की तीव्रता 70 डेसिबल से अधिक पाई गई जो मनकों से ज्यादा है. ध्वनि प्रदूषण अधिक होने की वजह से एओए को नोटिस जारी किया गया. नोटिस जारी कर अपील करते हुए ध्वनि को कम करने की बात कही गई.FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 12:24 IST