RCBW vs DCW: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है. चैंपियन टीम आरसीबी जीत के रथ पर सवार नजर आ रही है. गुजरात को मात देने के बाद आरसीबी ने दिल्ली के धुरंधरों को बुरी तरह रौंद दिया है. इस बार स्मृति मंधाना ने रनों का तांडव कर मुकाबले को एकतरफा बना दिया. मंधाना के साथ डैनियल व्याट-हॉज ने भी बल्ले से तहलका मचा डाला. दोनों ओपनर्स ने दिल्ली को विकेट के लिए तरसा दिया.
मंधाना ने जीता था टॉस
आरसीबी की कप्तान मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. आरसीबी के गेंदबाजों ने आते ही दिल्ली के धुरंधरों पर धावा बोल दिया. दिल्ली की तरफ से न कप्तान मैग लैनिंग का जादू चला और न ही सदरलैंड चलीं. विस्फोटक शेफाली वर्मा तो खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हुईं. जेमिमा रॉड्रिग्स ने जैसे-तैसे 34 रन की पारी खेली और टीम को 141 के स्कोर तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया. पहली पारी में डंका बजा तो सिर्फ आरसीबी के गेंदबाजों का.
चमक गईं रेणुका और जॉर्जिया
आरसीबी की तरफ से रेणुका सिंह ठाकुर और जॉर्जिया वेरहम चमक गईं. दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, 2-2 विकेट किम गार्थे और एकता बिष्ट ने भी झटके. ऐसी ही गेंदबाजी की दिल्ली ने भी उम्मीद की थी, लेकिन स्मृति मंधाना और डैनियल ने दिल्ली के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. मंधाना ने 47 गेंद में 81 रन की पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 10 चौके देखने को मिले.
आरसीबी की लगातार दूसरी जीत
मंधाना के अलावा डैनियल ने भी 33 गेंद में 42 रन ठोक मुकाबले को एतरफा बना दिया. आरसीबी की टीम महिला प्रीमियर लीग में एक खिताब अपने नाम कर चुकी है और इस बार भी जीत के रथ पर सवार है. पिछले मैच में गुजरात को रौंदा था और अब दिल्ली को 8 विकेट से धूल चटा दी. मैच की हीरो स्मृति मंधाना साबित हुई हैं.