RCBW vs GGTW: महिला प्रीमियर लीग का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ. उद्घाटन मैच में ही रोमांच का तड़का देखने को मिला. डिफेंडिंग चैंपियंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम ने गुजरात के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की. पहली बार महिला प्रीमियर लीग में किसी टीम ने 200 रन के टोटल का आंकड़ा चेज किया. मुकाबले में आरसीबी की कप्तान का जादू नहीं चला लेकिन जीत की हीरो ऋचा घोष साबित हुईं जिन्होंने अपनी तूफानी बैटिंग से गुजरात के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई.
RCB ने जीता टॉस
आरसीबी की टीम ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. गुजरात की तरफ से बेथ मूनी आते ही गेंदबाजों पर टूट पड़ीं. उन्होंने 42 गेंद में 59 रन की पारी खेल टीम को जबरदस्त शुरुआत दी. इसके बाद कप्तान एश्ले गार्डनर ने भी जीत की तैयारी कर ही दी थी, उन्होंने 37 गेंद में 8 छक्के और 3 चौकों की मदद से 79 रन की नाबाद पारी को अंजाम दिया. गुजरात ने इन दो हाफ सेंचुरी के दम पर स्कोरबोर्ड पर 201 रन टांग दिए थे.
कभी नहीं चेज हुए 200 रन
महिला प्रीमियर लीग में अभी तक कभी 200 रन या उससे ज्यादा का टारगेट चेज नहीं हुआ है. जिसके चलते गुजरात का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर था. लेकिन किसे पता था कि आरसीबी की दो बल्लेबाज खुशी को गम में बदल देंगी. मंधाना का विकेट गिरते ही गुजरात को उम्मीदें बढ़ गई थी. लेकिन फिर एलिस पेरी ने 34 गेंद में 57 रन ठोक मैच में जान डाल दी.
ये भी पढ़ें… 8 छक्के और 79 रन, इस खूंखार बल्लेबाज के आगे गेंदबाज पस्त, 200+ की स्ट्राइक रेट से ठोके रन
ऋचा घोष ने लिखी जीत की इबारत
एलिस पेरी के विकेट के बाद भी गुजरात की उम्मीदें बरकरार थीं. लेकिन ऋचा घोष जीत के सामने दीवार बनकर अड़ गईं. उन्होंने जब तक जीत आरसीबी की झोली में डाली नहीं तब तक सांस नहीं ली. ऋचा ने महज 27 गेंद में 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से 64 रन की नाबाद पारी खेली. उनका साथ कनिका अहूजा ने दिया जिन्होंने 13 गेंद में 30 रन दाग दिए. आरसीबी ने महिला प्रीमियर लीग में सबसे बड़ा टारगेट चेज कर इतिहास रच दिया है.