मां विंध्यवासिनी के भक्तों को बड़ा तोहफा, बाबा विश्वनाथ धाम से विंध्याचल के लिए चलेंगी स्पेशल बसें, हर 30 मिनट में होगी रवाना

admin

मां विंध्यवासिनी के भक्तों को बड़ा तोहफा, बाबा विश्वनाथ धाम से विंध्याचल के लिए चलेंगी स्पेशल बसें, हर 30 मिनट में होगी रवाना

Last Updated:March 30, 2025, 05:35 ISTVaranasi To Mirjapur Bus Sarvice: यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबन्धक परशुराम पांडेय ने बताया कि नवरात्रि में विंध्याचल दरबार जाने के लिए वाराणसी परिक्षेत्र से कुल 91 बसें चलाई जाएंगी. इनमें से 21 बसों का संचालन …और पढ़ेंX

विंध्याचल के लिए चलेंगी स्पेशल बसेंहाइलाइट्सवाराणसी से विंध्याचल के लिए 91 बसें चलेंगी.नवरात्रि में 70 नई बसें जोड़ी गईं.हर 30 मिनट में वाराणसी से बस सेवा उपलब्ध.वाराणसी: शक्ति आराधना के महापर्व नवरात्रि से पहले देवी भक्तों को बड़ा तोहफा मिला है. यूपी रोडवेज बाबा विश्वनाथ के नगरी काशी से आदिशक्ति मां विध्यवासिनी के धाम जाने के लिए अब स्पेशल बसों का संचालन कर रहा है. 10 दिन तक इन स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा. ताकि नवरात्रि में मां विध्यवासिनी के दरबार में भक्तों को पहुंचने में कोई परेशानी न हो. 24 घंटे इन बसों का संचालन किया जाएगा.

यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबन्धक परशुराम पांडेय ने बताया कि नवरात्रि में विंध्याचल दरबार जाने के लिए वाराणसी परिक्षेत्र से कुल 91 बसें चलाई जाएंगी. इनमें से 21 बसों का संचालन पहले से नियमित रूप से किया जा रहा है, जिनमें 70 नए बसों को जोड़ा गया है. शनिवार से ही इन बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है.

इन जगहों से भी विशेष बस की व्यवस्था

यह बसें वाराणसी डिपो से औराई होते हुए विंध्याचल तक जाएंगी. इसके अलावा जौनपुर और सोनभद्र से भी बसें चलेंगी. बता दें कि नवरात्रि के 9 दिनों में मां आदिशक्ति के धाम विंध्याचल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु देशभर से आते हैं.नइसके अलावा काशी से भी मां विंध्यवासिनी क दर्शन को हर दिन भक्तों का सैलाब जाता है. जिसको देखते हुए इन स्पेशल बसों को चलाया जा रहा है.

हर 30 मिनट में मिलेगी बस

बता दें कि चलें कि वाराणसी से हर 30 मिनट में श्रद्धालुओं को मिर्जापुर स्थित विंध्यवासिनी के धाम जाने के लिए वाहन मिलेगा.  वहीं, जरूरत पड़ने पर इन वाहनों की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है. बता दें कि नवरात्रि के 9 दिनों में हर दिन लाखो श्रद्धालु विंध्याचल के धाम में मत्था टेकते हैं.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :March 30, 2025, 05:35 ISThomeuttar-pradeshयूपी के इस धाम के लिए वाराणसी से चलेंगी स्पेशल बसें, मां का भक्त करेंगे दर्शन

Source link