मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों को मथुरा के ब्रजधाम की तर्ज पर मिलेंगी सुविधाएं, 24 करोड़ 89 लाख रुपये होंगे खर्च

admin

फिलिस्तीनियों को गाजा लौटने का हक नहीं, अरब देशों से भिड़ने के मूड में ट्रंप

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 10, 2025, 23:59 ISTविंध्यधाम तीर्थ विकास परिषद मां विंध्यवासिनी सहित अष्टभुजा और कालीखोह में दर्शनार्थियों के लिए ब्रजधाम की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. वहीं, धाम के विकास को लेकर कार्य करेगी. उप्र विंध्य तीर्थ विकास परिषद के…और पढ़ेंविंध्य कॉरिडोरमिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में भक्तों को मथुरा के ब्रजधाम की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. योगी सरकार द्वारा भक्तों को सुगमता पूर्वक दर्शन कराने के लिए उत्तर प्रदेश विंध्यधाम तीर्थ विकास परिषद का गठन गया है. विंध्यधाम तीर्थ विकास परिषद मां विंध्यवासिनी सहित अष्टभुजा और कालीखोह में दर्शनार्थियों के लिए ब्रजधाम की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध कराने और धाम के विकास को लेकर कार्य करेगी. उप्र विंध्य तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है.

पर्यटन विभाग के द्वारा कार्यालय के निर्माण के लिए जमीन की तलाश की जा रही थी. मां विंध्यवासिनी धाम के पास परसिया में जमीन चिन्हित होने के बाद शासन को भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. शासन द्वारा प्रस्ताव मंजूर होने के बाद कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. कार्यालय के निर्माण में 24 करोड़ 89 लाख रुपये खर्च होंगे. अत्याधुनिक कार्यालय से मां विंध्यवासिनी धाम की निगरानी की जाएगी और पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाएगी. पर्यटन निदेशालय से मंजूरी मिलने के बाद कार्यालय के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी.

योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट के विंध्य कॉरिडोर

योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में एक विंध्य कॉरिडोर है. विंध्यधाम की देख-रेख के लिए मथुरा के ब्रजधाम में बने कार्यालय की तर्ज पर परसिया में कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा. विंध्याचल की सांस्कृतिक और आदिकाल से स्थापत्य के विकास के साथ ही ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए कार्य किए जाएंगे. धाम की निगरानी के साथ ही दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन-पूजन के लिए नीतियां बनाने में मदद मिलेगी. बड़े पर्व पर धाम में साफ-सफाई, भीड़ प्रबंधन व सुगमतापूर्वक दर्शन कराने में आसानी होगी.

शासन को भेजा गया प्रस्ताव

सहायक पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह ने लोकल 18 से बताया कि उप्र विंध्य तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित हो गई है. परसिया में जमीन चिन्हित होने के बाद कार्यालय के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग की ओर से 24 करोड़ 89 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. शासन से प्रस्ताव मंजूर होने के बाद कार्यालय के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :February 10, 2025, 23:59 ISThomeuttar-pradeshउत्तर प्रदेश विन्ध्यधाम तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय का होगा निर्माण, ब्रजधाम की तर्ज पर मिलेगी सुविधाएं

Source link