मां से बिछड़ गया लेपर्ड का ये बच्चा, वन विभाग कर्मचारी बोतल से पिला रहे दूध

admin

मां से बिछड़ गया लेपर्ड का ये बच्चा, वन विभाग कर्मचारी बोतल से पिला रहे दूध



मेरठ. मेरठ में ग्राम भगवानपुर (Village Bhagwanpur) के जंगल में तेंदुए (Leopard) का शावक मिला है. लेपर्ड का ये बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया है. गांववालों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि भूरे के गन्ने के खेत में कटाई के दौरान तेंदुए का ये शावक दिखाई दिया. वन विभाग की टीम ने शावक को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए मां का रोल निभाना शुरू कर दिया. साथ ही असली लेपर्ड मां से मिलन के लिए वन विभाग टीम ने युद्धस्तर पर ऑपरेशन भी शुरू कर दिया.
जिला वन अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि ईसापुर गांव किठौर क्षेत्र में सूचना मिली थी कि यहां एक शावक देखा गया है. सूचना के बाद शावक को रेस्क्यू कर लिया गया है. अब मादा लेपर्ड और बच्चे को मिलाने के लिए ऑपरेशन चल रहा है. राजेश कुमार ने बताया कि ये शावक सिर्फ दूध पी पा रहा है. इसलिए एक मां की तरह ही वन विभाग की टीम उसे बॉटल में दूध पिला रही है.
उन्होंने कहा कि क्योंकि माता और बच्चे अलग हैं इसलिए मां की तलाश में कॉम्बिंग जारी है. उन्होंने बताया कि पूरी प्लानिंग के साथ ऑपरेशन चल रहा है. उन्होंने कहा कि लेपर्ड इस सीज़न में बाहर आ जाते हैं. ऐसे में ये बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया है. अब शावक को डॉक्टर्स की टीम के साथ रखा गया है और मां से मिलन के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
अब गाईडलाईन के अनुसार वन्य जीव विशेषज्ञों की सलाह पर तेंदुए के शावक को दोबारा मिलाये जाने की कार्रवाई वन विभाग कर रहा है. इसके साथ ही वन विभाग के अधिकारी ग्रामीण के साथ बैठक कर जन जागरूकता कार्यक्रम भी कर रहा है. क्षेत्र में कॉम्बिंग कर तेंदुआ की लोकेशन की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है. वन विभाग पूरी योजना के साथ ऑपरेशन को अंजाम देने की जुगत में जुटा है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Leopard Cubs Birth, Meerut news, UP news



Source link