गाेंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो 19 साल के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब बेटा देर रात तक मोबाइल पर गेम खेला करता था तो मां ने मना किया. इससे नाराज़ बेटे ने घर के बाहर लगे पेड़ पर फांसी लगा ली और मौत को गले लगा लिया. मौके पर पंहुची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है.
पूरा मामला जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के उल्लाह गांव का है, जहां 19 वर्षीय युवक मनोहर अपनी मां के मोबाइल से गेम खेल रहा था. देर रात 2 बजे तक मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर मां ने डांट लगाते हुए मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया. जिस पर बेटा मनोहर नाराज हो गया और नाराज मनोहर ने घर के बाहर लगे एक पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. ग्रामीणों द्वारा किशोर के शव को देखने के बाद परिजनों को सूचना दी और सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
पुलिस ने आत्महत्या के कारणों को जानने में जुटीघटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने मनोहर के शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी आकाश तोमर ने बताया की युवक के फांसी लगाकर जान देने की सूचना मिली थी. आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
वहीं मनोचिकित्सक डाक्टर सम्यक तिवारी ने बताया की हालिया दिनों में बच्चों में अवसाद और चिड़चिड़ापन की शिकायत मिल रही है. वहीं जिद्दी होने के नाते इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसे में बेहतर परामर्श और माहौल देने की जरूरत है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Gonda news, Mobile PhoneFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 00:10 IST
Source link