मां की मौत के बाद होली पर मायके आई थी बहन, घर में ही हुआ कांड कि सहम गया गांव

admin

मां की मौत के बाद होली पर मायके आई थी बहन, घर में ही हुआ कांड कि सहम गया गांव



बरेली. सुभाषनगर थाना क्षेत्र में अपनी बहन की हत्या करने और उसके शव को घर के अंदर दफनाने के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीओ सिटी बरेली पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने रामू नामक व्यक्ति को उसकी सगी बहन रानी (40) की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है.’ उन्होंने बताया कि सुभाषनगर थाना क्षेत्र के सनैया धनसिंह में रामू ने अपनी सगी बहन रानी (40) की हत्या कर दी. उनके अनुसार रानी की शादी उत्तराखंड के रुद्रपुर में अखिलेश से हुई थी और वह अपनी मां की मौत के बाद होली में 15 मार्च को अपने मायके आई थी.

परिजनों ने बताया कि कई दिनों तक जब रानी का पता नही चला तो 21 मार्च को सुभाषनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. घर वालो को शक हुआ की घर में ताजा फर्श पड़ा है हो सकता है की रामू ने उसकी हत्या कर वही शव दफना दिया हो. परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को साथ लेकर आए.

घर में ताज़ा पड़े फर्श को खोदा गया तो…सीओ सिटी बरेली पंकज श्रीवास्तव के अनुसार 21 मार्च से रानी लापता थी तथा पूछताछ करने पर उसका भाई रामू शक के दायरे में आ गया. पुलिस के मुताबिक जब रामू से सख्ती से पूछताछ की गयी उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया तथा उसकी निशानदेही पर उसके घर में ताज़ा पड़े फर्श को खोदा गया तो चार फीट नीचे रानी का शव बरामद हुआ. पुलिस ने रानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा रामू को बहन की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

बहन शराब पीकर घूमती थी गांव में इसलिए…सीओ सिटी बरेली पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपी रामू ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन शराब पीती थी और शराब पीकर इधर-उधर टहलती थी, जिससे उसकी बदनामी होती थी. घटना वाले दिन 21 मार्च की रात को उसने बहन के साथ शराब पी और समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद उसने (रामू) ने बहन की हत्या कर शव को घर में ही दफन कर दिया और फिर पक्का फर्श डाल दिया. आरोपी की निशानदेही पर बुधवार को शव बरामद किया गया.
.Tags: Bareilly crime news, Bareilly hindi news, Bareilly latest news, Bareilly Murder, Bareilly police, Hindi news india, Latest hindi news, Today hindi news, Up crime news, UP policeFIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 22:26 IST



Source link