‘मां गंगा से जीत की कामना’, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले जबरदस्त माहौल, भारत की जीत की प्रार्थना कर रहे फैंस

admin

'मां गंगा से जीत की कामना', चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले जबरदस्त माहौल, भारत की जीत की प्रार्थना कर रहे फैंस



भारत और न्यूजीलैंड के बीच चंद घंटों में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले देश में बड़े उत्साह का माहौल है. लोग अलग-अलग शहरों में भारत की जीत की प्रार्थना कर रहे हैं. भारत साल 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का ज्वाइंट विनर रहा था. टीम इंडिया ने इसके बाद साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. अब साल 2025 में टीम इंडिया के पास तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने का मौका है.
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले जबरदस्त माहौल
दिल्ली की एक अकादमी में क्रिकेट सीख रहे रौनक भाटी ने कहा, ‘मैच में भारतीय ओपनिंग जोड़ी अच्छा करेगी तो भारतीय टीम मैच जीतेगी. इस मैच को लेकर हम सब में बहुत उत्साह है. हम सब सुबह से इंतजार कर रहे हैं. बस भारत जीत जाए. हम सब चाहते हैं है कांटे की टक्कर हो और भारत मैच जीते. तब हम सबको देखने में भी मजा आएगा.’
‘आज के मुकाबले में भारत जीतेगा’
अकादमी के दूसरे क्रिकेटर राहुल मिश्रा ने कहा, ‘आज के मुकाबले में भारत जीतेगा, क्योंकि भारतीय टीम बहुत अच्छी है. न्यूजीलैंड की टीम भी बहुत अच्छी है, लेकिन भारतीय टीम के ऑलराउंडर बहुत अच्छे हैं. इसलिए भारत का पलड़ा भारी है. मैच में भारतीय टीम के रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर रन बनाएंगे. हम सब बहुत उत्साहित हैं. मैच भारत ही जीतेगा.’
चैंपियंस ट्रॉफी जीतना बहुत जरूरी
एक अन्य क्रिकेटर सर्वेश शुक्ला ने कहा, ‘हम सब इस मैच को लेकर बहुत उत्साहित हैं. भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप हार गई थी, इसलिए यह चैंपियंस ट्रॉफी बहुत जरूरी हो जाती है. हम सब जानते हैं कि भले ही हम टी20 वर्ल्ड कप जीत गए हों लेकिन हमारे लिए यह ट्रॉफी किसी मायने में कम नहीं है. दोनों टीमें बहुत अच्छी हैं. कांटे की टक्कर होगी.’
‘मां गंगा से जीत की कामना’
वाराणसी के शिवम अग्रहरी ने कहा, ‘हमने सेमीफाइनल मैच से पहले मां गंगा से जीत की कामना की थी. आज फिरसे हम यहां आए हैं. भारतीय टीम ही जीतेगी. हम आज हम सभी ने सेमीफाइनल की जीत के लिए मां गंगा का आभार भी प्रकट किया है.’ एक अन्य फैन वंश शर्मा ने कहा, ‘मैच से पहले हमने यहां गंगा मां की आरती की है. गंगा मां से जीत का आशीर्वाद मांगा है और हमने यह भी मांगा है कि हमारा प्रदर्शन पिछली बार से अच्छा रहे.’



Source link