Last Updated:March 14, 2025, 18:03 ISTGorakhpur Latest News : यूपी के गोरखपुर में मामी की हरकतों से एक भांजा इतना परेशान हो गया कि पुलिस से बचाव की गुहार लगाने पहुंच गया. युवक भागा-भागा एसपी ऑफिस पहुंचा. पूरा मामला चिलुआताल इलाके का है. युवक का कहन…और पढ़ेंगोरखपुर के चिलुआताल इलाके में मामी की हरकतों से परेशान होकर भांजा पहुंचा एसपी ऑफिस (प्रतीकात्मक फोटो)
गोरखपुर. गोरखपुर के चिलुआताल में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक युवक पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा और बताया कि उसकी मामी शादी नहीं होने दे रही है. जब भी कोई रिश्ता आता है तो मामी खुद को प्रेमिका बताकर शादी तोड़वा देती है. पिछले पांच साल से ज्यादा का समय हो गया, उसकी मामी शादी नहीं दे रही है. शिकायत सुनकर पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए.
युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि ‘जब भी लड़कीवाले शादी तय करने आते हैं, उसकी मामी प्रेमिका बताकर शादी तुड़वा देती है. शादी करने पर जेल भिजवा देने की धमकी देती है.’
युवक बचपन से ही अपने ननिहाल चिलुआताल इलाके में रहता आ रहा है. शादी न हो पाने से घरवाले परेशान हैं. युवक ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए बताया, ‘जब भी कोई लड़की वाला रिश्ता लेकर आता. जैसे ही इसकी जानकारी मामी को होती है, तो वह शादी तुड़वा देती हैं. थाने में छेड़खानी की झूठी शिकायत कर चुकी है.’
Sambhal Name Change : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले – ‘संभल का नाम बदलने से फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन 80% हिंदू..’
पीड़ित युवक ने कहा, ‘मेरी मामी चाहती है कि मैं उसके साथ रहां और शादी न करूं.’ युवक की शिकायत सुनकर पुलिस अफसरों के भी होश उड़ गए. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकार मामले की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई का भरोसा दिया. युवक ने एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव के ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है.
बारात आने से पहले दुल्हन ने लगाया दूल्हे को फोन, मैसेज में लिखा आई लव यू, फिर नहीं हुई शादी, बिखर गए सपने
5 साल से टूट रहा रिश्ता, टूटा सब्र का बांधयुवक का कहना है कि पिछले पांच से उसका रिश्ता मामी की वजह से टूट गया है. ऐसे में उसका धैर्य जवाब दे गया है. मामी ने उसकी जिंदगी में कड़वाहट घोल दी है. आजिज आकर पुलिस की शरण ली है. युवक का कहना है कि वह अपनी जिंदगी बसाना चाहता है, लेकिन मामी शादी ही नहीं होने दे रही है.
Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :March 14, 2025, 17:54 ISThomeuttar-pradeshमामी से परेशान हुआ भांजा, पहुंचा थाने, बोला- ‘वो मेरी…’ दंग रह गई पुलिs