मामा को दिल दे बैठी सगी भांजी, छत पर बने कमरे में पहुंची, मां ने खोला दरवाजा, नजारा देख हुई बेहोश! – Bhanji fell in love with real Mama who used to live in neighbour reached in roof room in Bhadohi what happened next will blow your mind

admin

मामा को दिल दे बैठी सगी भांजी, छत पर बने कमरे में पहुंची, मां ने खोला दरवाजा, नजारा देख हुई बेहोश! - Bhanji fell in love with real Mama who used to live in neighbour reached in roof room in Bhadohi what happened next will blow your mind

Last Updated:March 27, 2025, 00:05 ISTBhadohi News : भदोही के शहर कोतवाली इलाके के डुडवा धर्मपुरी में रहने वाली एक युवती को सगे मामा से प्यार हो गया. प्रेम-प्रसंग के चलते युवती शादी करने की जिद पर अड़ गई. वह छत पर बने कमरे में पहुंची और दरवाजा अंदर …और पढ़ें
भदोही के शहर कोतवाली इलाके के डुडवा धर्मपुरी में रहने वाली एक युवती को सगे मामा से हुआ प्यार, मिला शव (प्रतीकात्मक फोटो)भदोही. सगे मामा से प्रेम-प्रसंग के चलते शादी करने की जिद पर अड़ी युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. युवती का शव बुधवार दोपहर को घर की छत पर बने कमरे में मिला. कोतवाली थाने के निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि घटना आज दोपहर उस समय सामने आई जब शहर कोतवाली इलाके के डुडवा धर्मपुरी निवासी अब्दुल सलीम ने अपनी बेटी नाज़िया बानो (21) की मौत की सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि नाज़िया बानो का अपने घर के बगल में रहने वाले मामा अब्दुल कलीम से प्रेम संबंध हो गया था. वह मामा से शादी करना चाहती थी.

सगे मामा और भांजी में शादी की बात को लेकर नाज़िया को उसके रिश्तेदारों ने काफी समझाया, लेकिन वह उसी से शादी की ज़िद पर कायम थी. उन्होंने बताया बुधवार सुबह इसी बात को लेकर घर में काफी विवाद हुआ. नाज़िया घर में ऊपर बने टीन शेड के कमरे में गई. दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. जब परिजन पहुंचे तो उसकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली. पांडेय ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पिता से मिली मामा-भांजी के प्रेम प्रसंग के आधार पर अब्दुल कलीम से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया मृतका के परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
Location :Bhadohi,Sant Ravidas Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 27, 2025, 00:05 ISThomeuttar-pradeshमामा को दिल दे बैठी सगी भांजी, छत पर बने कमरे में पहुंची, फिर जो हुआ..

Source link