मालवीय जयंती पर BHU में दीपोत्सव… महाकुंभ की थीम पर फूलों से सजी महामना की बगिया

admin

मालवीय जयंती पर BHU में दीपोत्सव... महाकुंभ की थीम पर फूलों से सजी महामना की बगिया

वाराणसी : आज पूरे देश में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती बेहद ही धूमधाम से मनाई जा रही है. उनके जयंती के अवसर पर बीएचयू में दीपोत्सव से लेकर पुष्प प्रदर्शनी तक का आयोजन किया गया. इस मौके पर मालवीय भवन में सबसे बड़ी पुष्प प्रदर्शनी लगाई है. जो आज से 3 दिनों तक चलेगी. इस पुष्प प्रदर्शनी को महाकुंभ की थीम पर सजाया गया है. जिसमें अलग-अलग अखाड़ों के झंडे फूलों से सजाए गए हैं.

इसके अलावा इसमें बाबा विश्वनाथ का शिवलिंग लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. खास बात यह भी रही कि यह शिवलिंग रंग बिरंगे फूलों से बनाई गई थी. बताते चलें कि 3 दिनों तक यह पुष्प प्रदर्शनी चलेगी. जिसमें बीएचयू के छात्रों के अलावा बाहरी लोग भी शामिल हो सकतें हैं.

10 हजार वैरायटी के फूल, फल और पत्तियांइस प्रदर्शनी में अलग-अलग तरह के फूलों की वैरायटी देखने को मिली . इस एग्जीबिशन में देसी और विदेशी फूलों की 10 हजार से अधिक प्रजातियां एक साथ एक जगह पर देखने को मिल रही हैं. इस फ्लावर एग्जीबिशन में गुलाब, लीलियम, जरबेरा, कार्नेशन, ग्लैडियोलस, रजनीगंधा, बर्ड ऑफ पैराडाइज़, गेंदा, रिफ्लैक्स्ड, इनकर्वड, इनकर्विंग, स्पाइडर, पोममैन, स्पून, एनिमोन जैसे फूलों को प्रदर्शित किया गया है. इस फ्लावर एग्जीबिशन में फूलों के अलावा फल और सब्जियों की विभिन्न प्रजाति साथ ही साथ अलग-अलग तरह के मंडप भी सजाए गए हैं.

मंडप होते हैं आकर्षण का केंद्रबीएचयू के सिंह द्वार की झांकी भी फूलों से बनाई जाती है. इसके अलावा अलग-अलग फूल और पत्तियों का प्रयोग का तरह के मंडप भी बनाए जाएंगे जो इस पुष्प प्रदर्शनी में खासा आकर्षण का केंद्र होते हैं. इन सब के अलावा दाल, फूल और अन्य चीजों से महामना की पेंटिंग को भी स्टूडेंट्स और टीचर यहां तैयार करते हैं.

जलाए गए हजारों दीपइस पुष्प प्रदर्शनी के साथ बीएचयू में दीपोत्सव भी मनाया गया. शाम होने के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति सुधीर कुमार जैन ने दीप जलाकर इसका उद्घाटन किया.उसके बाद स्टूडेंट्स ने हजारों दीप जलाए.
Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 22:53 IST

Source link