Padma Shri to Uday Deshpande : साल 2024 के लिए भारत सरकार ने पद्म अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या यानी गुरुवार 25 जनवरी को इन नामों को सार्वजनिक किया गया. सम्मानित होने वाले हस्तियों की लिस्ट में एक नाम खेल जगत से भी है. ‘मलखंब पितामह’ से मशहूर महाराष्ट्र के उदय विश्वनाथ देशपांडे (Uday Vishwanath Deshpande) को प्रतिष्ठित पद्मश्री अवॉर्ड (Padma Shri) के लिए चुना गया है.
50 देशों के 5000 से ज्यादा लोगों को दी ट्रेनिंग70 साल के उदय विश्वनाथ देशपांडे को ‘मलखंब पितामह’ भी कहा जाता है. उन्होंने अभी तक 50 देशों के 5000 से ज्यादा लोगों को व्यक्तिगत रूप से ट्रेनिंग दी. उन्होंने इस पारंपरिक खेल को वैश्विक रूप से पहचान देने में अहम भूमिका निभाई है. दिलचस्प है कि उनसे ट्रेन होने वाले लोगों में महिलाएं, दिव्यांगजन, अनाथ, आदिवासी और वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं.
वैश्विक स्तर पर दिलाई पहचान
महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले उदय देशपांडे को ‘मल्लखंभ’ का ध्वजवाहक माना जाता है. वह अंतरराष्ट्रीय मलखंब कोच हैं, जिन्होंने इस खेल के लिए जिंदगी खपा दी. वह विश्व मलखंब फेडरेशन के निदेशक हैं जिन्होंने इस पारंपरिक खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका अदा की.
नियम-पुस्तिका भी तैयार की
इतना ही नहीं, 70 साल के उदय विश्वनाथ देशपांडे ने निर्णय के मानदंडों के साथ एक नियम-पुस्तिका भी तैयार की. इसके साथ ही प्रतिस्पर्धा और सभी नियमों का मानकीकरण किया, जिसे भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त थी. उदय का नाम पद्म अवॉर्ड्स पाने वालों की लिस्ट में देखकर उनके प्रशंसक भी उत्साह से भर गए.