मेरठ. मेरठ Meerut के एक स्कूल ने वैक्सीनेशन (vaccination) में मिसाल पेश की है. इस स्कूल में पंद्रह साल से ज्यादा उम्र वाले सभी स्टूडेंट्स का टीकाकरण हो गया है. मेरठ के मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर दौराला में 15 से 18 आयु वर्ग की छात्राओं को शतप्रतिशत वैक्सीन का लक्ष्य रखा गया था, जिसे तय समय पर ही पूरा कर लिया गया.
प्रधानाचार्य डॉक्टर नीरा तोमर ने बताया कि विद्यालय में कैंप लगाकर छात्राओं वैक्सीनेट किया गया है. प्रिंसिपल का कहना है कि टीम वर्क से इस लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है. प्रिंसिपल ने कहा कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर सभी क्लास टीचर को सम्मानित किया जाएगा. छात्राओं और टीचर्स ने लोगों से अपील की है कि वैक्सीन ज़रूर लगवाएं और देश को कोरोना मुक्त बनाएं.
सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने कहा कि मेरठ में दो लाख इकतालीस हजा़र बच्चों को वैक्सीनेट किया जाना है. स्वास्थ्य विभाग नारा दे रहा है कि कोई भी पंद्रह साल से ज्यादा उम्र वाला बच्चा बिना वैक्सीन के नहीं रहना चाहिए. एक एक हफ्ते के अंदर मेरठ के सभी 15+ बच्चों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है.
इधर मेरठ में अभी तक सात हज़ार से ज्यादा ऐसे लोग चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें रेसिसटेंस कहा जा रहा है. इन लोगों की लिस्ट तैयार कर ली गई है और प्रशासन के सहयोग से इन्हें किसी भी सूरत में समझा बुझाकर वैक्सीनेट किया जाएगा. ज़िला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर पी के गौतम ने बताया कि अलग अलग विभागों का सहयोग लेकर ऐसे लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा. डॉक्टर गौतम ने बताया कि 26 जनवरी तक सौ फीसद लोगों को फर्स्ट डोज़ से वैक्सीनेट करने का टार्गेट निर्धारित किया गया है.
26 जनवरी तक दूसरी डोज़ को लेकर भी लक्ष्य निर्धारित
तकरीबन सत्तर फीसद लोगों को आगामी छब्बीस जनवरी तक सेकंड डोज़ से वैक्सीनेट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ज़िला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि मेरठ में छब्बीस लाख की आबादी में ऐसे सात हजार रेसिसटेंस लोगों की लिस्ट तैयार कर ली गई है.
बढ़ रहे कोरोना के मामलेमेरठ में कोरोना की रफ्तार लगातार बेकाबू है. यहां कोरोना के एक्टिव मरीज़ों का आकंड़ा सात हज़ार को पार कर चुका है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से अलर्ट किया गया है.
आपके शहर से (मेरठ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: 100 percent girl students vaccination, Corona Case in UP, Meerut news, UP news
Source link