male fertility can be impacted by laptop heat 95 percent young boys are at risk oxford study | लैपटॉप चलाते समय ये गलती की तो बन जाएंगे बांझ, कम उम्र के 95% लड़के रोज करे रहे ये काम

admin

male fertility can be impacted by laptop heat 95 percent young boys are at risk oxford study | लैपटॉप चलाते समय ये गलती की तो बन जाएंगे बांझ, कम उम्र के 95% लड़के रोज करे रहे ये काम



स्टूडेंट्स से लेकर कामकाजी लोगों तक, आज के समय में लगभग हर व्यक्ति लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहा है. इस डिवाइस के साथ यह सहुलियत होती है कि इसे आराम से कहीं भी अपने साथ ले जा सकते हैं. इसपर काम करने के लिए टेबल कुर्सी की भी खास जरूरत नहीं होती, आराम से गोद में रखकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
लेकिन पुरुषों के लिए यह एक सुविधा किसी अभिशाप से कम नहीं है. वैज्ञानिकों ने लैपटॉप और मेल फर्टिलिटी के बीच नकारात्मक संबंध का पता लगाया है. हालांकि कुछ सावधानी के साथ इससे बचा जा सकता है.
लैपटॉप की गर्माहट से खराब हो जाते हैं स्पर्म
2005 में हुई स्टडी के अनुसार, लैपटॉप से रिलीज होने वाली हीट टेस्टिकल को प्रोटेक्ट करने वाले स्किन को डैमेज करती है, जिससे स्पर्म की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों कम हो जाता है. हेल्दी स्पर्म के लिए टेस्टिकल का टेंपरेचर हमेशा बॉडी से कम रहना जरूरी है.
एग को फर्टिलाइज नहीं कर पाते स्पर्म
हाई फ्रीक्वेंसी वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड में रहने वाले पुरुष में बांझपन की संभावना बहुत ज्यादा होती है. एक दूसरी स्टडी में वैज्ञानिकों ने पाया कि वाई-फाई स्पर्म के डीएनए को डैमेज करने का काम करता है. ऐसे में स्पर्म एग को फर्टिलाइज करने में जल्दी सफल नहीं हो पाते हैं. क्योंकि इसकी स्पीड बहुत कम हो जाती है.
इसे भी पढ़ें- पुरुषों की ये 4 आदतें तोड़ देती हैं पिता बनने का सपना, आप तो नहीं कर रहें ये गलती
 
ये एक गलती से टूट जाएगा पिता बनने का सपना
यदि आप लैपटॉप को गोद में रखकर घंटों काम करते हैं, जो यह गलती आपके पिता बनने के सपने पर भारी पड़ सकती है. लैपटॉप को हमेशा टेबल पर रखकर  इस्तेमाल करें.
ये चीजें भी बनती हैं इनफर्टिलिटी का कारण
खराब खानपान, शराब और सिगरेट का सेवन, नींद की कमी भी पुरुषों में इनफर्लिटी का कारण बनती है. ऐसे में यदि आप पिता बनना चाहते हैं तो इन गलतियों को तुरंत सुधार लें.  

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 
 



Source link