Malaysia Masters hs prannoy lost out in semifinal match | Malaysia Masters: सेमीफाइनल में टूटा प्रणय का सपना, खिताब से रह गए दो कदम दूर

admin

Share



Malaysia Masters 2022: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय की मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट में शानदार लय शनिवार को यहां पुरूष एकल सेमीफाइनल में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस से तीन गेम में मिली हार के साथ टूट गई. प्रणय ने एक गेम की बढ़त गंवा दी और उन्हें फिर से सेमीफाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा. 
टूटा प्रणय का सपना
वह एक घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में एनजी का लोंग से 21-17 9-21 17-21 से हार गए. मैच से पहले प्रणय का एनजी का लोंग के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 4-4 से बराबरी पर था. वह पिछली तीन भिड़ंत पर हांगकांग के खिलाड़ी पर भारी पड़े थे. वह पहले गेम में अच्छी पकड़ बनाये थे लेकिन फिर अपनी लेंथ से जूझने के कारण कई सहज गलतियां कर बैठे.
सेमीफाइनल में झेलनी पड़ी हार
प्रणय ने पहले गेम में 5-3 से बढ़त से शुरूआत की. वह ब्रेक तक चार अंक आगे थे पर प्रणय ने 17-13 तक चार अंक की बढ़त बनाए रखी. हालांकि फिर इसके बाद दो अंक गंवा बैठे लेकिन जल्द ही चार गेम प्वाइंट का मौका हथियाकर गेम जीत लिया. दूसरे गेम में प्रणय को शटल पर नियंत्रण बनाने में दिक्कत हो रही थी जिसका हांगकांग के खिलाड़ी ने फायदा उठाकर ब्रेक तक छह अंक की बढ़त बना ली. फिर भी प्रणय की गलतियां जारी रहीं और यह गेम एनजी का लोंग के नाम रहा.
अंत में पिछड़े प्रणय
मैच निर्णायक गेम में पहुंचा जिसमें प्रणय शुरू में थोड़ा नियंत्रण बनाए हुए थे और 8-3 से आगे हो गए थे. लेकिन प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए अगले 9 में से आठ अंक हासिल कर ब्रेक तक दो अंक की अहम बढ़त बनाए रखी. प्रणय ने रैलियों में तेजी लाने की कोशिश की लेकिन हांगकांग के खिलाड़ी ने 16-12 की बढ़त बनाई. प्रणय ने हालांकि इसे 16-17 कर दिया, पर प्रतिद्वंद्वी ने लंबी रैली जीतने के बाद तीन मैच प्वाइंट हासिल कर मैच जीत लिया.



Source link