Last Updated:April 18, 2025, 08:35 ISTझांसी के बड़ागांव में लौह अयस्क मिलने के संकेत मिले हैं. भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने सर्वे कर सैंपल लखनऊ भेजे हैं. रिपोर्ट के बाद ड्रिलिंग शुरू होगी, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.सैंपल को जमा किया गया (फाइल फोटो) हाइलाइट्सझांसी के बड़ागांव में लौह अयस्क मिलने के संकेत मिले हैं.रिपोर्ट के बाद ड्रिलिंग शुरू होगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.खनन से सरकारी खजाना भरेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.झांसी: बुंदेलखंड की धरती अपने खनिज के लिए मशहूर है. इस धरती में कई तरह के खनिज मिलते हैं. हाल ही में रानीपुर क्षेत्र के बड़ागांव में लौह अयस्क (Iron ore) होने के संकेत मिले हैं. भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग (Geology and Mining Department) की टीम ने सर्वे कर सैंपल लिए हैं. इसे जांच के लिए लखनऊ के लैब में भेजा गया है.
जांच रिपोर्ट आते ही विभाग ड्रिलिंग शुरू करेगा. मऊरानीपुर तहसील के बड़ागांव क्षेत्र में करीब एक वर्ग किमी भूमि में लौह अयस्क होने की जानकारी पर खनिज विभाग के भू-वैज्ञानिकों की टीम ने यहां जियोलॉजिकल सर्वे किया. इस दौरान सैंपल को जमा किया गया. इसे जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजा गया है. रिपोर्ट आते ही ड्रिलिंग का काम शुरू कराया जाएगा.
नए रोजगार के अवसरइससे स्पष्ट होगा कि लौह अयस्क की यहां कितनी उपलब्धता है और इसकी गुणवत्ता क्या है. इसके बाद विभाग गुणवत्ता और उपलब्धता के आधार पर टेंडर जारी कर खदान को नीलाम करेगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही क्षेत्र में लौह अयस्क का खनन शुरू हो सकता है. फिलहाल झांसी जनपद में केवल बालू घाट और क्रशर से ही राजस्व प्राप्त हो रहा है. ऐसे में अगर बड़ागांव में लौह अयस्क का खनन शुरू हुआ तो सरकारी खजाना भरेगा. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया होगा.
पहले भी मिल चुका है सबूतबड़ागांव के लिए जिस क्षेत्र में लौह अयस्क होने के संकेत मिले हैं, वह भूमि वन क्षेत्र में आती है. 2014-15 में खनिज विभाग की टीम ने यहां सर्वे किया था, लेकिन वन विभाग ने ड्रिलिंग की मंजूरी नहीं दी थी. इसके चलते उस समय यह मामला रुक गया था. एक बार फिर से विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए काम शुरू किया है.
झांसी मंडल में हैं बहुत खनिजललितपुर जनपद में बेशकीमती खनिज संपदा है. यहां सेंड स्टोन, ग्रेनाइट के अलावा रॉक फॉस्फेट, स्वर्ण धातु के साथ लौह अयस्क की खोज हुई है. यहां रॉक फॉस्फेट के ब्लॉक को टेंडरों के माध्यम से आवंटित किया जा चुका है. गिरार क्षेत्र में लौह अयस्क क्षेत्र को विकसित कर टेंडर जारी कर दिया गया है.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :April 18, 2025, 08:35 ISThomeuttar-pradeshमालामाल होगा UP का ये इलाका! धरती के नीचे मिला लोह-अयस्क का खजाना