Makhaya Ntini was accused of Raping 21 Year old Girl in South Africa went to Jail later Acquitted cricket | 21 साल की लड़की से रेप के आरोप में फंसा था ये क्रिकेटर, खानी पड़ी जेल की हवा

admin

Share



नई दिल्ली: क्रिकेट को भले ही ‘जेंटलमैन गेम’ कहा जाता है, लेकिन इस खेल से विवादों का पुराना नाता है. 22 साल पहले एक ऐसा मामला सामने आया था जिसने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया था. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के प्लेयर मखाया एंटीनी (Makhaya Ntini) पर ऐसा आरोप लगा था जिसकी वजह से उनके करियर पर खतरा पैदा हो गया.
रेप के आरोप में गिरफ्तार
जनवरी 1999 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटीनी (Makhaya Ntini) को ईस्ट लंदन (East London) शहर से गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट में पेश किया गया. एंटीनी पर आरोप था कि उन्होंने 1 दिसंबर 1998 को क्रिकेट स्टेडियम में 21 साल की फीमेल स्टूडेट से रेप किया.
यह भी पढ़ें- टेनिस प्लेयर से क्रिकेट एंकर बनीं ये हसीना, ग्लैमर में मॉडल्स को देती हैं मात
एंटनी ने लड़की को दी थी लिफ्ट
अदालत में मखाया एंटीनी (Makhaya Ntini) ने दावा किया था कि उन्होंने लड़की को तूफान के दौरान अपनी कार में लिफ्ट दी थी और ईस्ट लंदन (East London) के बफलो पार्क (Buffalo Park) क्रिकेट ग्राउंड में उतरे जहां उन्हें किसी खिलाड़ी को उधार लिए गए पैसे लौटाने थे. लड़की ने आरोप लगाते हुए कोर्ट में कहा कि एंटीनी स्टेडियम के शौचालय में उनका रेप किया.

खानी पड़ी जेल की हवा
मखाया एंटीनी (Makhaya Ntini) साल 1999 के वर्ल्ड कप (World Cup 1999) के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम में चुने गए थे, लेकिन इस आरोप के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. उनकी जगह एलन डाउसन (Alan Dawson) को स्क्वाड में शामिल किया गया. एंटनी पर लोअर कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया जिसकी वजह से उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी. 

बाइज्जत बरी हुए एंटनी
मखाया एंटीनी (Makhaya Ntini) को खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन उनका संघर्ष ज्यादा लंबा नहीं चला. अक्टूबर 1999 में ग्राहम्सटाउन हाई कोर्ट (Grahamstown High Court) निचली अदालत के फैसले को पलट दिया और एंटीनी बाइज्जत बरी हो गए.

इंटरनेशनल क्रिकेट में जबर्दस्त वापसी
मखाया एंटीनी (Makhaya Ntini) ने इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की तरफ से 101 टेस्ट में 390 विकेट हासिल किए. 173 वनडे में उनके नाम 266 विकेट हैं. उन्होंने महज 10 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. उनका आखिरी मुकाबला (T20I) भारत के ही खिलाफ था जब एमएस धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया के कप्तान थे.  



Source link