Makarsankranti 2025: यूपी में 14 जनवरी को सार्वजनकि अवकाश घोषित, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

admin

Bangladesh-India: बॉर्डर पर नया विवाद, आखिर किस ओर बढ़ रहा पड़ोसी संग रिश्ता?

Last Updated:January 13, 2025, 08:04 ISTMakarsankranti 2025: 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर प्रदेश की योगी सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. पहले यह रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे था. हाइलाइट्स14 जनवरी को मकरसंक्रांति के मौके पर सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान इससे पहले 14 जनवरी को सरकार ने रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे घोषित किया था रविवार देर शाम योगी सरकार ने मकर संक्रांति पर अवकाश घोषित किया लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर सार्वजनकि अवकाश घोषित किया है. पूर्व में जारी हॉलिडे कैलेंडर में 14 जनवरी को रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे घोषित किया गया था. सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव जुहैर बिन सगीर ने सार्वजानिक अवकाश के संबंध में रविवार देर शाम आदेश जारी कर दिया है.

बता दें कि महाकुंभ 2025 का शुभारंभ सोमवार को पौष पूर्णिमा के साथ हो गया. संगम की त्रिवेणी पर लाखों की संख्या में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. 14 जनवरी को पहला अमृत स्नान है. जिसे देखते हुए योगी सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, ताकि बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ पहुंच सकें. गौरतलब है कि इस बार मकर संक्राति का पुण्यकाल 14 जनवरी की सुबह 6.58 बजे से शुरू होगा और 15 जनवरी की सुबह 6.58 बजे तक रहेगा. लिहाजा इस बार खिचड़ी का पर्व भी 14 जनवरी को ही मनाया जाएगा.

Source link