Makar Sankranti 2023: til laddu recipe to control your bad cholesterol and give 5 benefits to health sscmp | Makar Sankranti 2023: इस तरह बनाए तिल के लड्डू, कंट्रोल में रहेगा बैड कोलेस्ट्रॉल; शरीर को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

admin

Share



Makar Sankranti 2023: सनातन धर्म में मकर संक्रांति के त्योहार को काफी महत्व दिया जाता है. यह हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है. इसके साथ ही शादी, गृह प्रवेश, मुंडन आदि जैसे शुभ कार्य करने की शुरुआत हो जाती है. मकर संक्रांति का त्योहार खिचड़ी, तिल के लड्डू और पतंगों के बिना अधूरा है. तिल का लड्डू के सेवन से आपके शरीर को कई सारे फायदे मिलते हैं. आयुर्वेद में भी तिल और गुड़ को ठंड के मौसम का बेहतरीन फूड माना जाता है. इसमें शरीर को गर्म रखने और इम्यूनिटी को बूस्ट करने वाले गुण पाए जाते हैं. आइए जानते हैं कि तिल-गुड़ के लड्डू कैसे बनाए और इससे शरीर को क्या फायदे मिलते हैं.
ऐसे बनाएं तिल के लड्डूएक पैन में लगभग 100 ग्राम तिल को सुनहरा भूरा होने तक भूनें. फिर ठंडा होने के बाद ब्लेंडर में अच्छी तरह पीस लें. उसी पैन में बादाम-काजू को हलका भूनकर अलग रख दें. अब पैन में घी गर्म करें, 100 ग्राम गुड़ और जरा-सा पानी डालें और इसे पिघलने तक मिलाएं. जब गुड़ पिघल जाए तो उसमें तिल पाउडर और कटे हुए सूखे मेवे डालें. फिर इसे अच्छी तरह मिलाएं और जब थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें. फिर एक प्लेट में घी लगाकर तैयार हुआ मिश्रण डालें और हल्के हाथों से भाग करके गोल-गोल लड्डू बना लें.
तिल के लड्डू के फायदेतिल का तासीर गर्म होता है, इसी कारण तिल के लड्डू को सर्दियों में ही खाना चाहिए. यह आपके दिल की सेहत का ख्याल रखता है और बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल भी कंट्रोल करता है. इसके अलावा, हाई बीपी कम, पाचन और इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है. डायबिटीज और दिल के मरीजों के लिए तिल के लड्डू फायदेमंद होता हैं. हालांकि इस बात का ध्यान रहे कि इसके अधिक सेवन से उल्टी, जी मिचलाना, दस्त जैसी पेट संबंधित समस्याएं हो सकती हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link