major change has been made in the trains passing through Varanasi get the latest updates here – News18 हिंदी

admin

News18 हिंदी - Hindi News



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः वाराणसी जं. (कैंट) रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग के अंतर्गत दिनांक एक सितम्बर 23 से आगामी 15 अक्टूबर 23 तक नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. काशी और शिवपुर स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें जिनका ठहराव वाराणसी जंक्शन पर था वे गाड़ियां दिनांक 6.10.23 से 15.10.23 तक वाराणसी जंक्शन पर न रुक कर काशी और शिवपुर स्टेशनों पर पांच मिनट तक रुकेंगी. यह जानकारी उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा की ओर से दी गई है. जिन ट्रेनों में किया गया है बदलाव उनकी जानकारी यहां लीजिए.

-122317/22318 सियालदह – जम्मू तवी-सियालदह हमसफ़र एक्सप्रेस

2.12325/12326 कोलकाता -नंगल डैम-नंगल डैमगुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

3.12317/12318 कोलकाता -अमृतसर जंक्शन- कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस

4.13151/13152 कोलकाता – जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस

5.12391/12392 राजगीर – नई दिल्ली -राजगीर श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

6.19051/19052 वलसाड- मुज़फ़्फ़रपुर जं. – वलसाडश्रमिक एक्सप्रेस

7.13307/13308 धनबाद जं – फिरोज़पुर छावनी जं. -धनबाद जं.गंगा सतलज एक्सप्रेस

8.15623/15624 कामाख्या – भगत की कोठी – कामाख्या एक्सप्रेस

9.12331/12332 हावड़ा जंक्शन-जम्मू तवी- हावड़ा जंक्शन हिमगिरि एक्सप्रेस

10.14259/14260 गया जं.-लखनऊ – गया जं एकात्मता एक्सप्रेस (वाया प्रतापगढ़)

11.14261/14262गया जं. -लखनऊ – गया जं एकात्मता एक्सप्रेस (वाया सुल्तानपुर).

इन्हें भी दिया गया ठहराव

-ऐशबाग से आठ अक्टूबर से चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस पीपीगंज स्टेशन पर 22.59 बजे पहुंचकर 23.00 बजे छूटेगी और कैम्पियरगंज स्टेशन पर 22.40 बजे पहुंचकर 22.41 बजे छूटेगी.

-गोमतीनगर से 9 अक्टूबर से चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस पिपराइच स्टेशन पर 00.28 बजे पहुंचकर 00.30 बजे छूटेगी.

-वाराणसी से 14 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस रेवती स्टेशन पर 22.14 बजे पहुंचकर 22.15 बजे छूटेगी.
.Tags: Indian railway, Local18, Train Route DivertFIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 21:12 IST



Source link