मैथ्यूज के Timed Out होते ही क्यों ट्रोल हो गए शाकिब? राशन-पानी लेकर टूट पड़े यूजर्स!

admin

alt



Shakib Al Hasan Trolled: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. श्रीलंका के खिलाफ नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के मैच के दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कुछ ऐसा किया, जिससे वह सोशल मीडिया पर विलेन बन गए हैं. क्रिकेट के ज्यादातर फैंस सोशल मीडिया पर शाकिब अल हसन को उनकी एक हरकत के लिए बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर  ज्यादातर यूजर्स बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर राशन-पानी लेकर टूट पड़े हैं.
मैथ्यूज के Timed Out होते ही क्यों ट्रोल हो गए शाकिब?दरअसल, श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज सोमवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ ‘टाइम आउट’ दिए गए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने. सदीरा समरविक्रम के आउट होने के बाद मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया. उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया, लेकिन इसमें काफी समय लग गया. इस बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया.
राशन-पानी लेकर टूट पड़े यूजर्स!
एंजेलो मैथ्यूज ने अंपायर और शाकिब से बात की और अपने हेलमेट का टूटा हुआ स्ट्रैप भी दिखाया, लेकिन बांग्लादेश के कप्तान ने अपील वापस लेने से इनकार कर दिया और श्रीलंका के बल्लेबाज को वापस लौटना पड़ा. मैथ्यूज इससे काफी नाराज दिखे और उन्होंने बाउंड्री पर अपने हेलमेट का टूटा हुआ स्ट्रैप सभी को दिखाया और फिर गुस्से में इसे जोर से जमीन पर दे मारा. शाकिब के अपील वापस नहीं लेने से हालांकि क्रिकेट भावना को लेकर सवाल भी उठे हैं. इससे पहले 2006-07 में न्यूलैंड्स में एक टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के तत्कालीन कप्तान ग्रीम स्मिथ ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के खिलाफ ‘टाइम आउट’ की अपील नहीं की थी, जबकि वह क्रीज पर देर से पहुंचे थे. क्रिकेट के ज्यादातर फैंस सोशल मीडिया पर शाकिब अल हसन को उनकी एक हरकत के लिए बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.
 (@sri_ashutosh08) November 6, 2023

 (@rajmapara6) November 6, 2023

 (@IamAnmolDhillon) November 6, 2023

 (@skytografy) November 6, 2023

 (@riteshvnspraja1) November 6, 2023

 (@imvisheshkhanna) November 6, 2023

 (@ShuhidAufridi) November 6, 2023

 (@JamesChuChan) November 6, 2023

 (@james_ganie) November 6, 2023

(@pandeyshiva2402) November 6, 2023

 (@CricPage1) November 6, 2023

 (@_FaridKhan) November 6, 2023

 (@vpy2711) November 6, 2023

 (@jatboy1341299) November 6, 2023

 (@mufaddal_vohra) November 6, 2023



Source link