बरेली: बदांयू के दातागंज से बरेली जनपद के फरीदपुर को जोड़ने के लिए एक पुल का निर्माण कराया गया था. पुल 2022 में बनकर तैयार हुआ और 2023 में पुल पर वाहन दौड़ने लगे थे. कुछ महीने बाद ही बाढ़ आई और 2023 जुलाई में पुल की अप्रोच रोड पूरी तरह से बह गई. इसके बाद से रामगंगा नदी पर बने इस पुल की कोई सुध नहीं ली गई. यह टूटा ही पड़ा रहा. यही टूटा पुल 3 लोगों की जान ले लिया. इसके लिए लोग सरकार और उसके कर्मचारियों को जिम्मेदार मान रहे हैं. इस घटना में नेविगेनशन मैप पर भी सवाल उठा है. क्योंकि जो घटना घटी है उसके लिए कहीं ना कहीं ये सभी जिम्मेदार हैं.
दो युवक गाजियाबाद से किराए पर कार लेकर बदायूं से होते हुए अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने फरीदपुर जा रहे थे. इस घटना में कार चालक की भी मौत हो गई है. कार चालक सहित 3 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि टैक्सी ड्राइवर ने गूगल पर लोकेशन सेट कर रखी थी और वह मैप के सहारे फरीदपुर जा रहे थे तभी रामगंगा पुल के अधूरे पुल से कार गिर गई थी. मैप में यह रास्ता सही दिखा रहा था. अगर रास्ता इस्तेमाल में नहीं है तो सरकारी कर्मचारियों को मैप कंपनी से बात कर इस रूट को बंद दिखाना चाहिए. दूसरा पुल पर कोई दिशा-निर्देश भी नहीं था. इससे कार ड्राइवर रुका नहीं और हादसा हो गया.
लोग घटना का असली जिम्मेदार सरकार और जिम्मेदार पदों पर बैठे सरकारी कर्मचारियों को मान रहे हैं. इस बारे में ग्राउंड जीरो पर लोकल 18 से विकल्प कुदेशिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जिला बदायूं का कटरी क्षेत्र लगता है. यहां आने के लिए गांव के रास्ते से होकर ही आया जाता है जहां अधूरे पुल पर बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे के बाद जीपीस नेविगेशन पर भी कई सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में यदि आप किसी भी जगह पर जीपीएस नेविगेशन के सहारे चलते हैं तो एक बार ध्यान दे लें कि आगे का रास्ता खुला है या नहीं.
एक और बात कि जीपीएस नेविगेशन पर भी पुल का रास्ता खुला हुआ दिखाया जा रहा था. इसके अलावा वहां किसी भी तरह का कोई भी रूकावटी संकेत चिन्ह भी नहीं था. इस कारण यह गंभीर हादसा हुआ.
हादसे के बाद थोड़ी सी खुली जिम्मेदारों की आंखहादसे के बाद पुल के पास मिट्टी पड़ चुकी है और सरकारी कर्मचारियों ने सूचना बोर्ड भी लगवा दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां इस हादसे से पहले कोई सरकारी कर्मचारी झांकने तक नहीं आता था. अगर सरकार इस पर समय रहते ध्यान देती तो यह हादसा नहीं होता. स्थानीय लोगों ने लोकल 18 से बताया कि रामगंगा के पुल को कटे पूरा एक साल हो गया है. लोग सरकार से विनती करते हैं कि रामगंगा पुल को बनाने का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए.
Tags: Bareilly Big News, Bareilly hindi news, Bareilly latest news, Bareilly news, Big accident, Local18FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 23:50 IST