Mainpuri Bypoll: डिंपल यादव ने भरा नामांकन, 14 करोड़ रुपये से ज्यादा संपत्ति की हैं मालकिन

admin

मैनपुरी उपचुनाव : मुलायम की बहू डिंपल यादव को टिकट देकर सपा ने खेला 'इमोशनल कार्ड'



हाइलाइट्सयूपी के मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव ने भरा नामांकननामांकन से साथ बताया 14 करोड़ से ज्यादा है चल-अचल संपत्तिडिंपल के पास 59 लाख रुपये से ज्यादा के जेवर हैं, कोई गाड़ी नहींलखनऊ. उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव उपचुनाव लड़ रही हैं. उनकी चल-अचल संपत्ति 14 करोड़ 32 लाख रुपये से ज्यादा है. डिंपल के पास 59 लाख 76 हजार 687 रुपये के जेवरात हैं, मगर उनके पास कोई कार या अन्य वाहन नहीं है. डिंपल यादव ने सोमवार को मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया.इस दौरान नामांकन के साथ संलग्न किए गए संपत्ति और दायित्व के ब्योरे संबंधी शपथ-पत्र के मुताबिक उनके पास कुल 14 करोड़ 32 लाख दो हजार 605 रुपये की संपत्ति है. इनमें चार करोड़ 70 लाख तीन हजार 687 रुपये की चल संपत्ति और नौ करोड़ 61 लाख 98 हजार 918 रुपये की अचल संपत्तियां शामिल हैं. डिंपल के पति सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास 17.22 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 8.33 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति है.अखिलेश-पत्नी पर है इतनी देनदारीउत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर 17.2 से लाख रुपये से ज्यादा की देनदारी है, जबकि उनकी पत्नी डिंपल पर 14.26 लाख रुपये से अधिक की देनदारी प्रदर्शित की गई है. हलफनामे के मुताबिक डिंपल के पास ढाई किलो से अधिक (2774.674 ग्राम) सोने के आभूषण और 203 ग्राम मोती तथा 127.75 कैरेट के हीरे हैं. इन सभी आभूषणों की कुल कीमत 59 लाख 76 हजार 687 रुपये है.उनके पास सवा लाख रुपये का कंप्यूटर है. हालांकि, डिंपल के पास कोई कार या अन्य वाहन नहीं है. वर्ष 2012 और 2014 में कन्नौज से सांसद रह चुकीं डिंपल ने लखनऊ विश्वविद्यालय से वर्ष 1998 में स्नातक (बी. कॉम) की डिग्री हासिल की थी. वर्ष 1999 में उनकी अखिलेश यादव से शादी हुई थी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 19:51 IST



Source link