हाइलाइट्समुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल उपचुनाव में बनी सियासत की धुरी बहू डिंपल यादव और शिष्य रघुराज सिंह शाक्य दोनों ने टेका मत्था इटावा. समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हो रहे मैनपुरी संसदीय सीट का उपचुनाव बड़े ही दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. किसानों, दलितों और मजदूरों के नेता कहे जाने वाले नेताजी की समाधि मैनपुरी संसदीय सीट के उपचुनाव में चर्चा का केंद्र बन गई है. समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और उनकी बहू डिंपल यादव ने नामांकन से पहले उनकी समाधि स्थल पर पहुंच कर उनको नमन कर उनका आशीर्वाद लिया. डिंपल यादव के साथ समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और परिवार के तमाम सदस्य नेता जी की समाधि पर नामांकन से पहले उनको याद करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे. वहीं दूसरी ओर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य भी नेताजी मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित करके मत्था टेककर के नामांकन करने गए.
समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव नेताजी की पुत्रवधू होने के नाते उनका आशीर्वाद ले रही हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य अपने आपको नेताजी का शिष्य बता कर उनका आशीर्वाद लेने में पीछे नहीं रहे. 5 दिसंबर को मैनपुरी संसदीय सीट के चुनाव के बाद 8 दिसंबर को मतगणना में नेताजी का आशीर्वाद किसके खाते में जाएगा वह पता चलेगा. फिलहाल यह कहा जा सकता है कि नेताजी की समाधि मैनपुरी संसदीय सीट के उपचुनाव को लेकर के सियासत की धुरी बनी हुई है.सपा और बीजेपी दोनों ठोक रहे आशीर्वाद मिलने का दावाबीजेपी से टिकट मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य ने कहा कि उनको टिकट नेताजी के आशीर्वाद से मिला है. वो यह भी कहने से नहीं चूके कि वे नेताजी के असल वास्तविक शिष्य हैं. उन्होंने नेताजी से ही राजनीति सीखी है और हर हाल में नेता जी का आशीर्वाद उनको ही मिलेगा. समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव कहते हैं भले ही किसी और संसदीय सीट का कोई मिजाज रहा हो, लेकिन मैनपुरी संसदीय सीट का इतिहास ऐसा है कि समाजवादी पार्टी से पूर्ववर्ती लोकदल आदि का प्रभाव बना रहा है और आज भी समाजवादी पार्टी का ही प्रभाव है यहां पर. भारतीय जनता पार्टी का दावा कतई प्रभावी नहीं होगा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा कि नेताजी का लगाव मैनपुरी की जनता से बहुत अधिक रहा है. यकीन है जैसे नेताजी को यहां के लोगों ने पसंद किया है, ठीक वैसे ही डिंपल को भीं पसंद कर सपा के पक्ष में वोट करेगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Dimple Yadav, Etawah news, Mulayam Singh Yadav, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 06:40 IST
Source link