हाइलाइट्सडिंपल यादव 14 करोड़ 32 लाख से ज्यादा मूल्य की चल-अचल संपत्तियों की मालकिन हैंरघुराज सिंह शाक्य के पास करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति हैइटावा. नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी संसदीय सीट का उपचुनाव हो रहा है, जिसमें नेताजी की पुत्रवधू डिंपल यादव समाजवादी पार्टी से चुनाव मैदान में उतरी हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी से नेताजी के शिष्य रघुराज सिंह शाक्य को चुनाव लड़ने का मौका मिला है. नामांकन के समय डिंपल और रघुराज सिंह शाक्य ने अपनी-अपनी संपत्ति का ब्यौरा सिलसिलेवार ढंग से प्रस्तुत किया है. डिंपल और रघुराज सिंह शाक्य संपत्ति के ब्योरे को देखने के बाद एक बात कही जा सकती है कि डिंपल यादव रघुराज सिंह शाक्य मुकाबले बेहद संपन्न नजर आ रही हैं.
चुनाव आयोग में दाखिल किए गए डाटा के अनुसार मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव 14 करोड़ 32 लाख से ज्यादा मूल्य की चल-अचल संपत्तियों की मालकिन हैं. डिंपल की संपत्ति में 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज से उम्मीदवारी के दौरान दाखिल किए गए हलफनामे के हिसाब से इस बार कुछ इजाफा हुआ है. उस वक्त उनकी संपत्ति 13 करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा थी. डिंपल के पास 59 लाख 76 हजार 687 रुपये के जेवरात हैं, मगर उनके पास कोई कार या अन्य वाहन नहीं है. डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए सपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन के समय संलग्न किए गए संपत्ति और दायित्व के ब्योरे संबंधी शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास कुल 14 करोड़ 32 लाख दो हजार 605 रुपये की संपत्ति है. इनमें चार करोड़ 70 लाख तीन हजार 687 की चल संपत्ति तथा 9 करोड़ 61 लाख 98 हजार 918 रुपये की अचल संपत्तियां शामिल हैं. हलफनामे के मुताबिक, डिंपल के पास 2774.674 ग्राम के सोने के आभूषण और 203 ग्राम मोती तथा 127.75 कैरेट के हीरे हैं. इन सभी आभूषणों की कुल कीमत 59 लाख 76 हजार 687 रुपये है. उनके पास सवा लाख रुपये का कंप्यूटर भी है. हालांकि, डिंपल के पास कोई कार या अन्य वाहन नहीं है.डिंपल के पास है स्नातक की डिग्री
डिंपल ने 2019 में कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उस समय उनकी सालाना आमदनी 78.66 लाख रुपये, चल संपत्ति 3.68 करोड़ रुपए और अचल संपत्ति 9.30 करोड़ रुपये थी. 2018-2019 के आयकर रिटर्न के मुताबिक, डिंपल की घोषित सालाना आमदनी 74.26 लाख रुपये थी, जो 2021-2022 में बढ़कर 78.66 लाख रुपये हो गई है. कन्नौज से सांसद रह चुकी डिंपल ने लखनऊ विश्वविद्यालय से 1998 में स्नातक (बी. कॉम) की डिग्री हासिल की थी. 1999 में उनकी अखिलेश यादव से शादी हुई थी.
रघुराज सिंह शाक्य के पास है इतनी संपत्ति
दूसरी ओर डिंपल यादव के खिलाफ लड़ रहे बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सिलसिलेवार ढंग से पेश किया है. नामांकन के दौरान रघुराज सिंह शाक्य ने जो हलफनामा दिया है, उसमें अपनी पढ़ाई लिखाई से लेकर प्रॉपर्टी और हथियारों का ब्योरा दिया है. हलफनामे के अनुसार, रघुराज सिंह शाक्य के पास करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है. इसमें से 12,702,750 की चल संपत्ति और 81, 300,000 की अचल संपत्ति है. उनके पास टाटा सफारी कार है, जबकि उनकी पत्नी सीमा के नामपर एक टाटा सफारी और एक फॉर्च्यूनर है. रघुराज सिंह शाक्य और उनकी पत्नी गहनों के शौकीन भी हैं. दोनों के पास 750 ग्राम ज्वेलरी है, इसमें 250 ग्राम सोने की ज्वेलरी शाक्य के पास और 500 ग्राम पत्नी के पास है. जिसमें चैन, अंगूठी वगैरह शामिल है. मैनपुरी उप-चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य हथियारों के भी शौकीन हैं. उनके पास एक रिवाल्वर और एक रायफल है, जबकि पत्नी डॉ सीमा के नाम पर भी एक राइफल है. यानी परिवार के पास कुल 3 असहले हैं. रघुराज सिंह शाक्य के परिवार पर करीब 23 लाख रुपये का कर्ज भी है. 490,000 का कर्ज खुद उनपर है, जबकि पत्नी सीमा पर 1,787,966 की देनदारी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Dimple Yadav, Etawah latest news, Mainpuri News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 07:10 IST
Source link