मैनपुरी लोकसभा सीट से तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बना सकती है समाजवादी पार्टी

admin

मैनपुरी लोकसभा सीट से तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बना सकती है समाजवादी पार्टी



हाइलाइट्सतेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाने के पक्ष में समाजवादी पार्टी यादव परिवार में भी तेज प्रताप यादव के पक्ष में बनी सहमति 2014 में मैनपुरी सीट से सांसद चुने गए थे तेज प्रताप यादव मैनपुरी. समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी तेज प्रताप यादव को मैदान में उतार सकती है. तेज प्रताप यादव पहले भी मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं. सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक समाजवादी पार्टी में तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाने को लेकर सहमति देखने को मिल रही है.
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट परे छह महीने के भीतर ही उपचुनाव होंगे. समाजवादी पार्टी का मजबूत किला माने जाने वाले मैनपुरी लोकसभा सीट को बचाए रखना अखिलेश यादव के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. लिहाजा इस सीट से परिवार के ही किसी सदस्य को मैदान में उतारने के पक्ष में समाजवादी पार्टी नजर आ रही है.
शिवपाल को मनाने में जुटा यादव कुनबा: सूत्रसूत्रों के मुताबिक मैनपुरी सीट से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल यादव के नाम पर भी परिवार में चर्चा हुई, लेकिन सभी की सहमति तेज प्रताप यादव को लेकर है. बताया जा रहा है कि परिवार अब शिवपाल सिंह यादव को मनाने में जुटा है. उधर बुधवार को संभल के कल्कि महोत्सव में पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि वे अभी भी सपा में बड़ी जिम्मेदारी मिलने का इन्तजार कर रहे हैं. साथ ही सपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी वे कुछ कह नहीं सकते।
मुलायम के पोते हैं तेज प्रताप यादवगौरतलब है कि मुलायम सिंह के बड़े भाई रतन सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह ने 2014 में मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ा था और 3 लाख से अधिक वोटों से विजयी होकर लोकसभा पहुंचे थे. तेज प्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी से हुई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mainpuri News, Samajwadi party, UP latest news, मैनपुरीFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 11:59 IST



Source link