‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि…’ धोनी ने बताया ‘सक्सेस फॉर्मूला’, यूं माही से बन गए कैप्टन कूल| Hindi News

admin

'मैंने कभी नहीं सोचा था कि...' धोनी ने बताया 'सक्सेस फॉर्मूला', यूं माही से बन गए कैप्टन कूल| Hindi News



MS Dhoni: एमएस धोनी, वो नाम जो क्रिकेट जगत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है. एक धोनी ही हैं जिन्होंने भारत को आईसीसी ट्रॉफी का भरपूर सुख दिया है. एक दौर में धोनी का डंका दुनियाभर में बजता था. लेकिन माही से धोनी कैसे बने ये कैप्टन कूल ने युवाओं को बता दिया है. उन्होंने इसके लिए बेस्ट फॉर्मूला बताया, जिसे एप्लाई करते ही युवाओं का जीवन बदल जाएगा. पूर्व कप्तान ने कई टियर-2, टियर-3 शहरों के क्रिकेटरों को यह रास्ता दिखाया कि अगर इच्छाशक्ति हो तो भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना भी संभव है.
क्या बोले धोनी?
धोनी ने एक छात्र सम्मेलन में कहा, ‘छोटे शहरों के सपने दुनिया को जीत सकते हैं. सफलता अब पिन कोड की मोहताज नहीं है. अगर रांची का कोई लड़का इसे हासिल कर सकता है तो सही मार्गदर्शन, समर्पण और मानसिकता के साथ कोई भी इसे हासिल कर सकता है.’
धोनी ने बताया बेस्ट फॉर्मूला
दबाव से निपटने के बारे में एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए धोनी ने कहा, ‘पर्दे के पीछे होने वाली तैयारी पर ध्यान दें; यही वह चीज़ है जो बड़े मंच पर संयम और उसके बाद आने वाले नतीजों की ओर ले जाती है. वर्तमान पर फोकस करें और हर पल का आनंद लें. मैंने कभी भारत के लिए खेलने के बारे में नहीं सोचा. मैंने बड़े होने के दौरान खेले गए हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान केंद्रित किया.’
आईपीएल में नजर आएंगे धोनी
भले ही एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2020 में संन्यास का ऐलान कर दिया था. लेकिन क्रिकेट में उनका डंका आज भी बजता है. हर आईपीएल सीजन में धोनी को देखने के लिए मैदान खचाखच भरे नजर आते हैं. आईपीएल 2024 में माही ने जबरदस्त बैटिंग की थी. अब आईपीएल 2025 में धोनी नजर आएंगे. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वह कैसी बल्लेबाजी करते हैं. 



Source link