मैनेजर बनकर नौकरी करने पहुंची लड़की, दूसरे दिन पहुंच गई SSP के पास, बोली- ‘वहां का नजारा स्वर्ग’, और फिर…- woman left spa centre job first day immediately met bareilly SSP Anurag Arya narrate her pain police officers run away for raids after know truth

admin

अलीगढ़ में अब जाम से मिलेगी निजात, जीटी रोड से महरावल स्टेशन तक बनेगा फोरेलेन

Last Updated:February 18, 2025, 23:40 ISTBareilly Latest News : बरेली जिले के थाना प्रेम नगर में एक महिला मोटी सैलरी पर मैनेजर बनकर ऑफिस गई. ऑफिस में कुछ ऐसा हुआ कि दूसरे दिन ही उसने ड्यूटी छोड़ दी. महिला सीधे बरेली एसएसपी अनुराग आर्य के पास पहुंच गई. …और पढ़ेंबरेली पुलिस ने प्रेम नगर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे हाई प्रोफाइल देह व्यापार रैकेट का किया भंडाफोड़.. रामविलास सक्सेना. बरेली. बरेली पुलिस ने शहर के सबसे पोस इलाके प्रेम नगर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे हाई प्रोफाइल देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया है. स्पा सेंटर में हाई प्रोफाइल लड़कियों को लाया जाता था और बंधक बनाकर उन्हें अनैतिक देह व्यापार के धंधे में झोंक दिया जाता था. पुलिस शिकायत के बाद खुद ग्राहक बनी और तीन महिलाओं-दो पुरुषों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रेम नगर के कोहड़ा पीर चौकी इलाके में एक स्पा सेंटर के चलते पूरा इलाका बदनाम हो चुका है. यहां कुछ दिनों पहले एक बुद्ध स्पा सेंटर खोला गया. बड़ी-बड़ी महंगी लग्जरी गाड़ियों से लड़कियों को रात के अंधेरे में लाया जाता था. बरेली सहित आसपास के जिलों से लोग इस स्पा सेंटर आते थे.

बरेली शहर की एक महिला इस स्पा सेंटर के गिरोह के शिकंजे में फंस गई. नौकरी की तलाश में एक हाई एजुकेटेड लड़की इस स्पा सेंटर पहुंची, जहां उसे मोटी सैलेरी पर मैनेजर बनाने की बात कही गई. लड़की तैयार हो गई. नौकरी ज्वाइन करने के बाद जो उसने वहां का हाल देखा वह सन्न रह गई. अगले ही दिन से उसने ड्यूटी जाना छोड़ दिया और सीधे बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य के पास पहुंच गई. युवती ने जो खुलासा किया, पुलिस भी हैरान रह गई.

महाकुंभ से लौटते ही पत्नी के कमरे में पहुंचा पति, प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख हुआ बेहोश!

एसएसपी ने शिकायत के बाद पुलिस की एक दमदार टीम को तैयार की. पुलिस ग्राहक बनकर इस स्पा सेंटर पहुंची तो अंदर जो नजारा देखा स्वर्ग से कम नहीं था. स्पा सेंटर के अंदर तरह-तरह की खुशबू जन्नत से कम नहीं थी. फौरन ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से तीन महिलाओं और दो पुरुषों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली ज्योति इस स्पा सेंटर की डायरेक्टर है. वहीं मुरादाबाद जिले की रहने वाली रेखा इस स्पा सेंटर की मैनेजर है.

खुशी-खुशी ऑफिस पहुंचा युवक, दिखाया ज्वाइनिंग लेटर, नाम सुनते ही घबराए अफसर और फिर…

बरेली की रहने वाली सुमन इस स्पा सेंटर में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात है. तीनों महिलाओं का नेटवर्क हरियाणा मध्य प्रदेश उत्तराखंड नेपाल तक फैला हुआ है. ये महिलाएं बरेली के ही रहने वाले साहिल और रोहित की मदद से पढ़ी-लिखी लड़कियों को धोखा देकर ले आते थे और उन्हें दे व्यापार के धंधे में धकेल देते थे. पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक चीज और दवाइयां भी बरामद की हैं.

प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी महिलाएं, अचानक पहुंचे DRM, पूछा- टिकट क्यों नहीं खरीदा? जवाब सुन उड़े होश

सीओ सिटी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया, ‘थाना प्रेम नगर की रहने वाली एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह बुद्धा स्पा सेंटर में नौकरी के लिए गई थी. नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया. महिला की शिकायत पर स्पा सेंटर पर छापा मारा गया. तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.’
Location :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :February 18, 2025, 23:37 ISThomeuttar-pradeshमैनेजर बनकर नौकरी करने पहुंची लड़की, दूसरे दिन पहुंच गई SSP के पास, फिर…

Source link