‘मैं तो इस घर में कबाड़ हूं…’ 1 गलती से बुझ गया घर का चिराग, 14 साल के लड़के ने उठाया खौफनाक कदम

admin

'मैं तो इस घर में कबाड़ हूं...' 1 गलती से बुझ गया घर का चिराग, 14 साल के लड़के ने उठाया खौफनाक कदम

मेरठ. 10वीं क्लास में पढ़ने वाले 14 साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली. लड़के ने अपने पिता की रिवॉल्वर निकाली और खुद को शूट कर लिया. लड़के ने खुदकुशी से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है. इस नोट में उसने अपने घरवालों की लगाई पाबंदियों पर शिकायत जताई है. लड़के ने मरने से पहले अपने सुसाइड नोट में लिखा, ‘अब कोई आपके सिर पर नहीं चढ़ेगा.

ठीक है न… कोई परेशान नहीं करेगा. अब आप खुश रहो. अब आपको मेरे से कोई मतलब नहीं. अकेले खुश रहो. आज तक एक मोटर बाइक तो दिलाई नहीं गई. बाइक दिलानी दूर, पुरानी बुलेट ठीक तक नहीं कराई… और हां, पापा आप कह रहे थे न, जिन के पास फोन नहीं होता, वो कैसे पढ़ाई करते हैं. तो वो कैसे भी पढ़ते हों, हम पर तो फोन है न. वो फोन तो सिर्फ मम्मी के लिए ही है. मैं तो इस घर में कबाड़ हूं. भूंड (बदसूरत) शक्ल का हूं. बेशर्म हूं. भगवान मेरे जैसी मां किसी को मत देना…. बाय…’.

दोस्तों के पास चीजें देख तनाव में था छात्रमेरठ के रामराज में कारोबारी नितिन का बेटा अंगद दोस्तों के पास कई लग्जरी चीजें देखकर इस कदर तनाव में चला गया कि उसने सुसाइड जैसा खतरनाक कदम उठा लिया. यह तनाव केवल महंगे शौक पूरे करने का नहीं था, बल्कि अपने लुक्स को लेकर भी था. अंगद ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वो कबाड़ है, भूंड शक्ल का है. उसके मन में अपने लुक्स को लेकर कांशिसनेस थी, जो उसे अंदर ही अंदर परेशान करती थी. बच्चे के इस बिहेव पर घरवालों से बात की तो उन्होंने बताया कि हमने तो उसे हर चीज देने का वादा किया था, सही समय पर सारी चीजें देने को तैयार थे, लेकिन दोस्तों ने उसे बरगला दिया था. बच्चे के नाना सुरेंद्र सिंह को जैसे ही घटना का पता चला वो तुरंत मुजफ्फरनगर से मेरठ चले आए.

लग्जरी चीजों का शौकीन था लड़का

नाना ने बताया बच्चा पापा से महंगी बाइक, महंगी गाड़ी थार मांगता था. उसके पापा ने वादा किया था 12वीं कर ले इसके बाद नई बाइक दिलाऊंगा. कॉलेज में अच्छे से पढ़ाई कर लेगा तो थार भी दिला दूंगा. अभी तुम बहुत छोटे हो अभी ये सब ठीक नहीं. तब तक घर में रखी बुलेट चलाओ, लेकिन उसके दोस्त उसे बरगलाते थे. फिलहाल पुलिस दसवीं में पढ़ने वाले इस 14 साल के बच्चे के सुसाइड की जांच कर रही है. पुलिस सुसाइड नोट और मौत के बीच कनेक्शन ढूंढ रही है. पुलिस अधिकारियों की माने तो जांच के बाद अगर जरूरत पड़ी तो कार्रवाई भी होगी.
Tags: Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 23:47 IST

Source link