‘मैं टीम इंडिया में किसी भी पोजीशन पर होता…’ बॉलीवुड स्टार का ‘क्रिकेट कनेक्शन’, जीत के बाद कही मन की बात

admin

'मैं टीम इंडिया में किसी भी पोजीशन पर होता...' बॉलीवुड स्टार का 'क्रिकेट कनेक्शन', जीत के बाद कही मन की बात



India vs England T20I: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से शानदार जीत दर्ज की. आखिरी मुकाबला वानखेड़े में था फैंस की तो भरमार थी ही, लेकिन बॉलीवुड के कई बड़े स्टार मैच का लुत्फ उठाते नजर आए. रिकॉर्डतोड़ जीत ने सभी को रोंगटे खड़े कर दिए. जीत की इबारत लिखी महज 24 साल के अभिषेक शर्मा ने, जिनकी वाहवाही की लिस्ट लंबी हो चुकी है. बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने भी जीत के बाद क्रिकेट को लेकर अपने दिल की बात कही. उन्होंने साफ किया कि क्रिकेट के लिए उनके मन में खास कनेक्शन है. जब भी टीम इंडिया मैदान पर होती है तो फीलिंग ही अलग होती है.
भारत की सबसे बड़ी जीत
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी थी. युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा मैदान पर इंग्लिश टीम का काल बनकर उतरे. उन्होंने ताबड़तोड़ महज 54 गेंद में ही 135 रन की आतिशी पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 13 छक्के शामिल थे. अभिषेक ने मिनटों में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर लीं. उनकी पारी के दम पर टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 247 रन टांग दिए. जवाब में इंग्लैंड महज 97 के स्कोर पर ही सिमट गई. भारत ने 150 रन से मुकाबला जीता जो फुल मेंबर टीमों में दूसरी सबसे बड़ी जीत रही.
क्या बोले आमिर खान?
इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया गया. वीडियो में आमिर खान अपनी भावनाएं व्यक्त करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘जब भी टीम इंडिया मैदान पर होती है तो एक अलग फीलिंग होती है. मैं इंडियन क्रिकेट टीम में किसी भी पोजीशन पर होता तो यह मेरे लिए बड़ी बात होती. मेरे लिए सबसे यादगार मैच 2011 का वर्ल्ड कप फाइनल था जो भारत ने जीता. वह स्पेशल दिन था हम सभी के लिए और कोई उसे नहीं भूलेगा.’
ये भी पढ़ें… सहवाग लगभग रो रहे थे… सचिन तेंदुलकर ने यूं ‘धक्का कांड’ पर डाली मिट्टी, राजीव शुक्ला का बड़ा खुलासा
याद किया सचिन का संन्यास
आमिर खान ने आगे कहा, ‘मेरा दूसरा सबसे यादगार मैच वो था जब सचिन ने संन्यास लिया था. उस गेम में भी मैं था. सचिन का मैं बहुत बड़ा फैन हूं. वह मेरे नंबर-1 फेवरेट क्रिकेटर हैं और हमेशा रहेंगे. मुझे भारत-इंग्लैंड के बीचमैं पिछले कुछ मैच देखकर मजा आया. मैं भारत की अंडर-19 महिला टीम को भी बधाई देता हूं. हमें उनपर गर्व है. आप दूसरी बार आईसीसी की चैंपियनशिप जीते हैं. बहुत बढ़िया.’



Source link