Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक और आईसीसी ट्रॉफी का टैग लग चुका है. लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले हिटमैन की संन्यास के चर्चे तेज रहे. हालांकि, कप्तान ने खिताबी जीत के बाद कंफर्म कर दिया कि वह संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं. इस मुद्दे पर अब पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने चुप्पी तोड़ी है. इस मुद्दे पर वेंगरकेसर भड़के नजर आए.
रोहित पर छोड़ा फैसला
चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान रोहित शर्मा के संन्यास की ‘गैरजरूरी’ अटकलों ने पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर को बेहद निराश किया. उनका मानना है कि मौजूदा भारतीय कप्तान जैसे महान खिलाड़ियों को अपने भविष्य पर फैसला करने के लिए समय मिलना चाहिए. नौ महीने में भारत को आईसीसी का दूसरा खिताब दिलाने के बाद रोहित ने स्वयं अपने भविष्य को लेकर सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास नहीं ले रहे हैं. सैंतीस साल के रोहित ने अब तक 2027 एकदिवसीय विश्व कप के लिए प्रतिबद्धता नहीं जताई है लेकिन वेंगसरकर का मानना है कि उनकी मौजूदगी टीम के लिए अच्छी ही होगी.
क्या बोले वेंगसरकर?
वेंगसरकर ने पीटीआई से कहा, ‘मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं. 2027 विश्व कप तक अभी बहुत सारे मैच होने हैं. बहुत कुछ उनकी फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर करेगा. इस समय कुछ भी कहना उचित नहीं है लेकिन वह कप्तान और खिलाड़ी दोनों के रूप में शानदार रहे हैं. मुझे नहीं पता कि लोगों ने (उनके संन्यास पर) क्यों अटकलें लगाईं, यह गैरजरूरी है. उनके जैसे कद के खिलाड़ी को अपने भविष्य के बारे में फैसला करने का अधिकार होना चाहिए.’
विराट की भी की तारीफ
वेंगसरकर ने कहा, ‘वह इस समय जिस तरह से खेल रहे हैं वह शानदार है. उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेटर में में तीन दोहरे शतक बनाए हैं. मैं उनके बारे में और क्या कह सकता हूं. विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी बड़े मैच के खिलाड़ी हैं, जितना बड़ा मंच होगा, प्रदर्शन उतना ही बेहतर होगा. टीम के दृष्टिकोण से यह बहुत महत्वपूर्ण है. उनकी मौजूदगी ही विपक्षी टीम का मनोबल गिरा देती है.’