लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजनीति में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. जहां विपक्ष के नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तारीफ करते हैं तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आलोचना करते हैं. सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एक कार्यक्रम में कानपुर गए हुए थे. वहां पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपनी ही सरकार के पॉलिसी की आलोचना कर दी. तो इससे क्या लगता है कि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वीवीआईपी कल्चर के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश और फिर पुलिस द्वारा चलाए जा रहा अभियान के खिलाफ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने यह बयान दिया और साफ-साफ कह दिया कि वह सरकार के इस फैसले के खिलाफ हैं.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान से हम समझौता नहीं करेंगे. पुलिस की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दर्ज केस वापस लिए जाएंगे. गाड़ी रोककर जो अभियान चल रहा है, मैं उससे सहमत नहीं हूं. इस अभियान को रोका जाना चाहिए.’
दरअसल, सीएम योगी के आदेश पर वीआईपी कल्चर को खत्म करवाने के लिए यूपी पुलिस गाड़ियों से हूटर और लाल-नीली बत्ती उतरवा रही है. हालांकि कानपुर और लखनऊ समेत कई शहरों में बीजेपी नेताओं से पुलिस की तकरार की खबरें भी सामने आई थीं.
वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने कुछ दिन पहले अपने दिए बयान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में कसीदे पढ़ दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का घटक दल अपना दाल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने भी योगी सरकार की यूपीएससी की भर्ती प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए थे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी थी. हालांकि यूपीएससी ने अनुप्रिया पटेल के चिठी का जवाब दे दिया था.
Tags: Lucknow news, UP news, UP politics, Yogi AdityananthFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 16:57 IST