आगरा. सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस (UP Police) के एक नशेबाज सिपाही का वीडियो (Drunken Constable Video) तेजी से वायरल हो रहा है. इस सिपाही ने रामलीला मंच पर हजारों रामप्रेमी के सामने जमकर उत्पात मचाया. यह घटना आगरा में रामायण प्रसंग में सीताहरण के मंचन के दौरान घटित हुआ. जब माता सीता का रावण हर रहा था तो यह मंच पर चढ़ कर हंगामा करने लगा. नशेबाज सिपाही कहने लगा कि मैं हनुमान भक्त हूं और माता सीता को नहीं ले जाने दूंगा. नशेबाज सिपाही ने जबरदस्ती रोकने का भी प्रयास किया. इतने में रामलीला मंच के पदाधिकारी और वहां मौजूद एक और सिपाही ने नशेबाज सिपाही को मंच से नीचे उतारा. इस घटना का वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नशेबाज सिपाही को रामलीला के मंच पर जब रोकने का प्रयास किया तो वह और उत्पात मचाने लगा. सिपाही रामलीला के मंच के बीच आकर नशे में धुत होकर नाचने लगा. लोगों के बार-बार आग्रह करने के बाद भी सिपाही मंच से उतर नहीं रहा था. आखिरकार बीजेपी विधायक के आने के बाद सिपाही को मंच से उतारा गया. आगरा पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है.
लोगों के बार-बार आग्रह करने के बाद भी सिपाही मंच से उतर नहीं रहा था.
नशेबाज सिपाही ने रामलीला में मचाया उत्पातबता दें कि यह मामला बीते गुरुवार शाम की है. शहर के बिजली घर क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन चल रहा था. रामलीला के दौरान शहर के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी रामलीला देखने पहुंचे थे. शाम करीब 4.30 बजे हेड कॉन्स्टेबल हरीश चंद रामलीला के मंच पर चढ़ गया. वह नशे में धुत था.
बीजेपी विधायक की शिकायत पर हुई कार्रवाईस्थानीय लोगों की मानें तो सिपाही मंच पर चढ़कर अभद्र इशारा और डांस करने लगा. सिपाही की हरकत को देखकर रामलीला कमेटी के लोगों ने उसे उतरने का आग्रह किया, लेकिन वह मंच से नीचे उतर नहीं रहा था. लेकिन, सामने बैठे बीजेपी विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल खुद पुहंच कर उस सिपाही को नीचे उतारा. खंडेलवाल ने इस दौरान सिपाही की जमकर फटकार भी लगाई.
ये भी पढ़ें: Opportunity: नोएडा एयरपोर्ट के पास जमीन लेकर शुरू करें अपना बिजनेस, आ गई सरकारी स्कीम, जानें रेट और एरिया
विधायक ने सिपाही की शिकायत तुरंत ही आगरा के पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह से की. पुलिस कमिश्नर ने सिपाही के बारे में पता किया तो सिपाही जीआऱपी तैनात पाया गया. सीपी ने विधायक की शिकायत पर आरोपी सिपाही को निलंबित कर जेल भेज दिया.
.Tags: Agra news, Constable Suspended, Drunken constable, Ramlila Staged, UP policeFIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 22:57 IST
Source link