मैं गर्व से कहती हूं की ‘I Am Transgender’ पढ़िए ट्रांसजेंडर सोनू की सहज भरी कहानी 

admin

मैं गर्व से कहती हूं की 'I Am Transgender' पढ़िए ट्रांसजेंडर सोनू की सहज भरी कहानी 



विशाल झा/गाजियाबाद. व्यक्तिगत विशेषताओं के आधार पर अक्सर ट्रांसजेंडर्स कम्युनिटी को नजरअंदाज किया जाता है. ट्रांसजेंडर महिलाओं को भी अपने वजूद की एक लंबी लड़ाई लड़नी पड़ती है. इस लड़ाई में उनका परिवार, करीबी दोस्त और समाज तीनों ही अलग-अलग स्तर पर उनकी परीक्षा लेते है. ऐसी ही एक कहानी आज हम आपके बीच लेकर आए हैं.

ये कहानी है ट्रांसजेंडर समुदाय से आने वाली सोनू की. जिसने कभी भी अपनी पहचान को किसी से छुपाया नहीं बल्कि गर्व से कहा ‘ Yes I am Transgender’. परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग देने के लिए सोनू ने 10 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया. सोनू को शुरू से ही अट्रैक्टिव ड्रेस और मॉडलिंग अपनी और आकर्षित करती थी. धीरे-धीरे सोनू ने इस इंडस्ट्री की तरफ अपने कदमों को बढ़ाना शुरू कर दिया और बतौर मेकअप आर्टिस्ट से अपने काम की शुरुआत की.

मॉडल के रूप में मिली पहचान

सबसे पहले सोनू बतौर जूनियर आर्टिस्ट रामलीला प्रोग्राम के कलाकारों को सुंदर रूप दिया करती थी. इसके बाद साउथ इंडस्ट्री, बॉलीवुड प्रोफेशनल मॉडल का भी मेकअप सोनू करने लगी. इसके बाद सोनू ने खुद ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे एक मॉडल के रूप में भी सोनू अपनी पहचान बनाने लगी. उन्हें कई फैशन वीक शो में शो स्टॉपर और रनवे मॉडल ऑफ द वीक का खिताब भी मिला. सोनू को अब ऐक्टिंग की तरफ इंटरेस्ट होने लगा. इसके बाद सोनू ने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाना शुरू कर दिया.

‘हमें नजरअंदाज न किया जाए’

सोनू ने बताया कि एक्टिंग में एक ट्रांसजेंडर महिला को लीड रोल मिलना काफी मुश्किल होता है. एक साधारण महिला को जिसको अच्छी एक्टिंग आती है उसको काफी आसानी से उनके बेस्ट किरदार मिल जाते हैं. लेकिन हमारी कम्युनिटी से आने वाली महिलाओं को हमेशा ही साइड रोल में रखा जाता है. इसकी लड़ाई में आज भी लड़ रही हूं और कोशिश कर रही हूं कि ट्रांसजेंडर कम्युनिटी की महिलाओं को नजरअंदाज न किया जाए.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 23:04 IST



Source link