Shikhar Dhawan Retirement: भारत के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. लेकिन टी20 लीगों में धवन एक्शन में नजर आएंगे. रिटायरमेंट के बाद भी धवन क्रिकेट खेलने के लिए बेताब हैं. धवन लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शामिल होकर फैंस को एक बार फिर सरप्राइज दे सकते हैं. इस लीग में रिटायर हो चुके कई देश-विदेश के प्लेयर्स नजर आते हैं. भारतीय खिलाड़ियों में सुरेश रैना, इरफान पठान समेत कई खिलाड़ी इस लीग में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हैं.
क्या बोले शिखर धवन?
शिखर धवन ने रिटायरमेंट के बाद पीटीआई से अपने बयान में कहा, ‘मेरा शरीर अभी भी खेल की मांगों के लिए तैयार है और जबकि मैं अपने फैसले से सहज हूं. क्रिकेट मेरा अभिन्न अंग है यह मुझसे कभी नहीं छूटेगा. मैं अपने क्रिकेट मित्रों के साथ फिर से जुड़ने और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हम साथ मिलकर नई यादें बनाते हैं.’
24 अगस्त को लिया संन्यास
38 साल के शिखर धवन लगभग 2 साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने 24 अगस्त को संन्यास का ऐलान कर दिया था. गब्बर के संन्यास लेते ही बधाईयों की होड़ लग गई. उनके ओपनिंग पार्टनर और टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर धवन के लिए खास पोस्ट किया. साथ ही विराट कोहली ने भी धवन को रिटायरमेंट के बाद के सफर के लिए खूब बधाईयां दीं.
कैसा रहा करियर?
शिखर धवन ने टीम इंडिया में अपना बड़ा योगदान दिया. उन्हें मिस्टर आईसीसी से भी जाना जाता है. चैंपियंस ट्रॉफी समेत कई आईसीसी इवेंट्स में धवन टीम इंडिया के संकटमोचक साबित हुए. उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैचों में कुल 12,286 रन बनाए हैं.