‘मैं बस ये जानना चाहता हूं कि..’ शतक से चूकने के बाद क्या बोले शुभमन गिल? सोशल मीडिया पर मची खलबली| Hindi News

admin

'मैं बस ये जानना चाहता हूं कि..' शतक से चूकने के बाद क्या बोले शुभमन गिल? सोशल मीडिया पर मची खलबली| Hindi News



India vs England: टीम इंडिया ने नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीतकर 1-0 से वनडे सीरीज में बढ़त बना ली है. इस जीत के हीरो रहे शुभमन गिल जिन्होंने मैच विनिंग पारी खेली. लेकिन शतक की उम्मीद लिए बैठे गिल के लिए हार्दिक का एक छक्का बुरा सपना साबित हुआ. जिससे गिल प्रेशर में आकर अपना विकेट गंवा बैठे. सोशल मीडिया पर हार्दिक के छक्के का मुद्दा तूल पकड़ता नजर आया. आईए जानते हैं कि मैच के बाद शुभमन गिल ने अपनी पारी को लेकर क्या कुछ कहा?
शुभमन गिल की शानदार पारी
249 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. महज 19 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आउट हो चुके थे. जिसके बाद बैटिंग करने उतरे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड की बखिया उधेड़ दी. अय्यर ने 36 गेंद में 59 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. वहीं, गिल ने 96 गेंद में 87 रन ठोके जिसमें 14 चौके शामिल थे. जब गिल अपने शतक से 17 रन दूर थे और भारत को जीत के लिए 24 रन की दरकार थी तब राहुल के विकेट के बाद हार्दिक बैटिंग करने उतरे. उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर मैच को जीत के करीब पहुंचा दिया था. अगले ओवर में जल्दबाजी में कैच आउट हुए. 
क्या बोले शुभमन गिल? 
शुभमन गिल को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘मैं बस सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा था. मुझे लगा कि नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों के लिए कुछ तो है. यह उनकी तरफ से (हमला करने के लिए) एक अच्छा फैसला था. मुझे लगता है कि जब मैं 70 के आसपास बल्लेबाजी कर रहा था, तब मैंने जो पुल मारा, वह मेरा पसंदीदा था.’
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: पहले तिलक.. अब शुभमन गिल से ‘धोखा’, हार्दिक का छक्का ‘खट्टा-मीठा’, बना शतक की दीवार
गिल पर उपकप्तानी की जिम्मेदारी
गिल ने आगे कहा,  ‘जब स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे तो पिच थोड़ी दोहरी गति वाली थी. हमने विकेट के चौके पर रन बनाने की कोशिश की. मैं बस यह जानना चाह रहा हूं कि रोहित भाई किस तरह से सोच रहे हैं और फिर जो भी इनपुट मेरे पास है, उसे देना चाहता हूं. उन्होंने मुझे इनपुट देने में संकोच न करने के लिए कहा है.’
भारत की 4 विकेट से जीत
श्रेयस अय्यर और गिल के अलावा अक्षर पटेल ने भी जीत में अपना योगदान दिया. उन्होंने आतिशी अंदाज में 52 रन की पारी खेली. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज की अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा. 



Source link