Glenn Maxwell Six Video: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अचानक फॉर्म में लौट आए हैं, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप 2023 में पहले दो मैच हारने के बाद से एक अलग टीम नजर आ रही है. वर्ल्ड कप 2023 में ग्लेन मैक्सवेल की कातिलाना फॉर्म और विस्फोटक बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को जबरदस्त फायदा मिल रहा है. निचले क्रम में ग्लेन मैक्सवेल अचानक आकर अपनी तूफानी बैटिंग से मैच का रुख पलट देते हैं.
मैक्सवेल ने ठोका वर्ल्ड कप 2023 का सबसे लंबा छक्कान्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप 2023 का सबसे लंबा छक्का ठोक दिया है. ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच के दौरान नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 101 मीटर का लंबा छक्का जड़ा था.
भारत के इस धुरंधर बल्लेबाज का तोड़ दिया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में 104 मीटर का लंबा छक्का जड़ते हुए टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ग्लेन मैक्सवेल अब वर्ल्ड कप 2023 में सबसे लंबा छक्का जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ग्लेन मैक्सवेल के छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
(@EhsanElahi311) October 28, 2023
(@ImTanujSingh) October 28, 2023
(@mufaddal_vohra) October 28, 2023
(@mufaddal_vohra) October 28, 2023
मैक्सवेल ने 41 रनों की विस्फोटक पारी खेली
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 41 रनों की विस्फोटक पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल की पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 388 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. ट्रेविस हेड ने 109 रनों की विस्फोटक पारी में 10 चौके और 7 छक्के जड़े तो वहीं शानदार लय में चल रहे वॉर्नर ने 65 गेंदों में 81 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. वॉर्नर ने इस दौरान पांच चौके और छह छक्के लगाए. दोनों के बीच 117 गेंदों में 175 रनों की साझेदारी के बाद न्यूजीलैंड की टीम मैच में वापसी करने में सफल रही.