मैदान पर विराट कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन है ये गेंदबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट में कर चुका 10 बार आउट

admin

मैदान पर विराट कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन है ये गेंदबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट में कर चुका 10 बार आउट



टीम इंडिया के कप्तान और महान बल्लेबाज रोहित शर्मा अब फॉर्म में लौट आए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 76 गेंदों में शतक ठोक दिया. रोहित शर्मा ने इसी के साथ ही वनडे में अपने 32 शतक पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा ने अपनी इस कातिलाना पारी के दौरान 90 गेंदों में कुल 119 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 132.22 के स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए 7 छक्के और 12 चौके उड़ाए. एक तरफ जहां रोहित शर्मा ने खूब रन बरसाए, वहीं दूसरी ओर भारत के एक और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली महज 5 रन बनाकर चलते बने. विराट कोहली ने बैटिंग के लिए शानदार कटक की पिच पर रन लूटने का मौका गंवा दिया.
विराट कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन है ये गेंदबाज
कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान इंग्लैंड का एक गेंदबाज विराट कोहली के लिए फिर से दुश्मन साबित हुआ है. दरअसल, इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 बार आउट करने का रिकॉर्ड बना दिया है. रविवार को कटक वनडे में भारतीय पारी के दौरान 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर आदिल राशिद ने विराट कोहली को आउट कर ये महारिकॉर्ड बनाया है. आदिल राशिद अब विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 या उससे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाजों की एक बेहद खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली को सबसे ज्यादा आउट करने वाले गेंदबाज
1. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) – 11 बार
2. टिम साउदी (न्यूजीलैंड) – 11 बार
3. मोईन अली (इंग्लैंड) – 10 बार
4. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 10 बार
5. आदिल राशिद (इंग्लैंड) – 10 बार
6. कैगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) – 9 बार
7. बेन स्टोक्स – (इंग्लैंड) – 9 बार
विराट कोहली की फूटी किस्मत
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में आठ गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली जब क्रीज पर थे तो दर्शकों का उत्साह देखने लायक था. इस स्टार ने संभलकर खेलने के बाद एक चौका जड़ा था, लेकिन भारतीय पारी के दौरान 20वें ओवर में आदिल राशिद की तीसरी गेंद पर बल्ला छुआ बैठे और मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दे दिया, लेकिन इंग्लैंड टीम के रिव्यू लिए जाने के बाद अल्ट्राऐज में स्पाइक दिखने के बाद वह पवेलियन लौट गए. बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा (119 रन) के विस्फोटकीय शतक और शुभमन गिल (60 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी से भारत ने रविवार को यहां दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
भारत ने इंग्लैंड को रौंदा
पिछले लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे रोहित ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर 26वें ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर लांग ऑफ में खूबसूरत छक्का जड़कर वनडे में अपना 32वां सैकड़ा पूरा कर सुकून की सांस ली जो उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था. इसके लिए उन्होंने 76 गेंद खेली जिसमें सात छक्के और नौ चौके जड़े थे. बाराबती स्टेडियम में बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे भारत ने मध्य के ओवरों में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 304 रन पर समेट दिया. फिर भारत ने रोहित की 12 चौके और सात छक्के जड़ित 90 गेंद की पारी से यह लक्ष्य 44.3 ओवर में छह विकेट पर 308 रन बनाकर हासिल कर लिया. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह जीत भारत के लिए मनोबल बढ़ाने वाली होगी.



Source link