मैच खेलने के लिए सीधे मैदान पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे डेविड वॉर्नर! वजह जानकर हैरान हो जाएंगे फैंस| Hindi News

admin

मैच खेलने के लिए सीधे मैदान पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे डेविड वॉर्नर! वजह जानकर हैरान हो जाएंगे फैंस| Hindi News



Big Bash League: डेविड वॉर्नर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर उतरेंगे क्योंकि वह शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ सिडनी थंडर के लिए बिग बैश लीग (BBL) मैच खेलने के लिए अपने भाई की शादी से सीधे हेलीकॉप्टर में उड़ान भरने की योजना बना रहे हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार डेविड वॉर्नर के आउटफील्ड पर उस स्थान को छूने की उम्मीद है, जहां उनके विदाई टेस्ट के दौरान ‘थैंक्स डेव’ लोगो चित्रित किया गया था. मौसम की स्थिति के आधार पर उनका आगमन शाम 5 बजे होने की उम्मीद है.
सीधे मैदान पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे डेविड वॉर्नरडेविड वॉर्नर अपने टेस्ट संन्यास के बाद इस सीजन में थंडर के लिए तीन मैच खेलेंगे, जिसमें सिक्सर्स के खिलाफ आगामी मैच भी उनमें से एक है. सिडनी थंडर के तेज गेंदबाज और वॉर्नर के साथी खिलाड़ी गुरिंदर संधू ने कहा, ‘डेविड हमारे लिए आने और खेलने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं. हमें उसका यहां होना बहुत पसंद है. पिछले साल उन्होंने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया था, हो सकता है कि उन्होंने उतने रन नहीं बनाए जितने वह चाहते थे, लेकिन स्क्वॉड में रहने से उनसे सीखने को मिला. वह टीम के बेहतर खिलाड़ियों में से एक हैं. सभी प्रशंसकों को उनके क्रिकेट खेलने का आनंद मिलता है.’
पहले भी हो चुका है ये वाकया
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज आंद्रे नेल भी कुछ इसी तरह चर्चा में आए थे.  16 जनवरी 2004 को साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में टेस्ट मैच था. जबकि आंद्रे नेल की शादी 17 जनवरी को तय थी. ऐसे में उनके सामने काफी अजीब सी स्थिति पैदा हो गई थी. आंद्रे नेल ना तो शादी को छोड़ सकते थे और ना ही मैच को छोड़ सकते थे. आंद्रे नेल को पहले मैच भी खेलना था उसके बाद अपनी शादी भी करनी थी. इसके बाद आंद्रे नेल ने फैसला किया कि वह शादी भी करेंगे और क्रिकेट भी खेलेंगे. 
हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया गया
साउथ अफ्रीकी बोर्ड ने आंद्रे नेल की इस परेशानी को समझते हुए उन्हें मैदान से सीधे हेलीकॉप्टर से शादी वाली जगह भेजने का प्रबंध किया गया. आंद्रे नेल के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया गया, ताकि उन्हें टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के साथ ही मैदान से सीधे बेनोनी के चर्च ले जाया जाए, जहां उनकी शादी होनी थी. साउथ अफ्रीकी टीम ने तय यह किया कि टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल कुछ जल्दी समाप्त कर दिया जाएगा. यही हुआ और नेल वक्त से पहले ही सेंचुरियन से बेनोनी पहुंच गए और उनकी शादी हो गई. 



Source link