मैच हाथ से फिसलने के बाद 9वें नंबर पर उतरे धोनी, पूर्व क्रिकेटरों ने लगाई क्लास, सहवाग ने तो…| Hindi News

admin

मैच हाथ से फिसलने के बाद 9वें नंबर पर उतरे धोनी, पूर्व क्रिकेटरों ने लगाई क्लास, सहवाग ने तो...| Hindi News



IPL 2025, CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम 17 साल में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपने ही गढ़ चेपॉक में कोई आईपीएल (IPL) मैच हार गई. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हार के लिए उसके मैनेजमेंट की एक रणनीति को जिम्मेदार माना जा रहा है. महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. चेन्नई सुपर किंग्स को उस वक्त जीत के लिए 28 गेंदों पर 98 रनों की जरूरत थी. तब तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथ से मैच फिसल चुका था.
मैच हाथ से फिसलने के बाद 9वें नंबर पर उतरे धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी दो ओवरों में तीन चौके और दो छक्के लगाकर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन किया. महेंद्र सिंह धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन ठोक दिए. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी नाबाद 30 रनों की पारी में 187.50 की स्ट्राइक रेट से 2 छक्के और 3 चौके जड़ दिए. मैच के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए कि महेंद्र सिंह धोनी जैसे काबिल और खतरनाक बल्लेबाज को इतनी देरी से बल्लेबाजी के लिए क्यों भेजा गया. अगर महेंद्र सिंह धोनी ऊपर आते तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था.
सहवाग ने धोनी पर कसा तंज
क्रिकबज के पोस्ट मैच शो में भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी पर मस्तीभरे अंदाज में तंज कसा है. सहवाग ने धोनी पर कमेंट करते हुए कहा, ‘जल्दी आ गए ना.’ इसके बाद हंसी का दौर शुरू हो गया. सहवाग ने कहा कि ऐसा लगता है कि धोनी ने डेथ ओवरों से पहले बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरने का मन बना लिया है. सहवाग ने कहा, ‘जब वह (धोनी) आए, तो 16 ओवर फेंके जा चुके थे. आमतौर पर, वह 19वें या 20वें ओवर में आते हैं, इसलिए वह जल्दी बल्लेबाजी करने के लिए आए, है न? या तो वह जल्दी बल्लेबाजी करने के लिए आए, या उनके बल्लेबाजों ने बहुत जल्दी विकेट खो दिए.’
मनोज तिवारी ने भी उठाए सवाल
भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा, ‘हम इस बारे में बात कर रहे थे कि शायद वह (धोनी) नंबर 10 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. यह मेरी समझ से परे है कि धोनी जैसा बल्लेबाज, जो 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रह सकता है, उसे बैटिंग ऑर्डर में ऊपर क्यों नहीं उतारा जा सकता? आप जीतने के लिए खेल रहे हैं, है न? वह कोचिंग स्टाफ (CSK), धोनी को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आने के लिए कहने की हिम्मत नहीं रखता है. एक बार उन्होंने फैसला कर लिया, तो बस हो गया.’ आईपीएल 2024 से ही धोनी ने मैच की स्थिति की परवाह किए बिना सीएसके के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करना जारी रखा हुआ है.
शेन वॉटसन ने धोनी को दी बड़ी सलाह
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि धोनी बैटिंग ऑर्डर में लगातार नीचे क्यों उतर रहे हैं. शेन वॉटसन ने कहा,‘चेन्नई के फैंस यही देखने आते हैं. धोनी ने 16 गेंद में 30 रन बनाए. मैं चाहूंगा कि वह बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आएं. उन्हें आर अश्विन से पहले आना चाहिए था. मैच उस समय जिस स्थिति में था, धोनी को 15 गेंद और खेलनी चाहिए थी. पिछले कुछ साल से उन्होंने लगातार दिखाया है कि वह अभी भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं. मेरा मानना है कि वह बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आकर अपने टैलेंट का पूरा प्रदर्शन करते.’



Source link