महोबा. शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर हाईवे पर एंटी नार्को टास्क फोर्स मेरठ यूनिट द्वारा अंतरराज्जीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. एएनटीएफ ओर महोबा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रक व शिफ्ट डिजायर कार से 1 करोड़ 37 लाख कीमत के गाँजे सहित 04 तस्करों को गिरफ्तार किया है. एंटी नार्को टॉस्क फोर्स ने सभी तस्करों से 5 क्विंटल 50 किलो गांजा बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नार्को टॉस्क फोर्स ऑपरेशनल यूनिट मेरठ को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की खबर मिली थी. इसको लेकर फोर्स ने ट्रक में करीब 5 क्विंटल 50 किलो अवैध गांजा की तस्करी करने वाले तस्कर आनंद कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, अरविंद सोनी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 क्विंटल 50 किलोग्राम अवैध गांजा बराबर हुआ है. साथ ही ट्रक व शिफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है. एंटी नार्को टॉस्क फोर्स की कार्यवाही से अवैध गांजा तस्करों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें: Chandauli News: चेकिंग में पुलिस ने रोका तो पिकअप ड्राइवर बोला- ‘सब्जी है साहब’, तलाशी में जो मिला उससे उड़े होश
पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप, तस्करों ने खोला मुंह महोबा शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ होगी. इनके मोबाइल और बैंक आदि की जानकारी लेकर पूरे नेटवर्क को पकड़ा जाएगा. अभी आरोपियों ने बताया था कि वे उड़ीसा से सूखा गांजा लेकर आते हैं और इसे उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के कई जिलों में बेचते हैं. नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ये शातिर बदमाश हैं और अभी पुलिस को सही जानकारी नहीं दे रहे हैं, लेकिन जल्द ही सारी बातें सामने आ जाएंगी.
ये भी पढ़ें: Namo Bharat Train: रेल यात्रियों को मिली सौगात, यात्रा तिथि के 4 दिनों तक के लिए वैध रहेगा नमो भारत ट्रेन टिकट
ट्रक में बनवाया था गुप्त केबिन, उसमें छिपाए थे बोरे, पुलिस खंगाल रही रिकॉर्डमहोबा शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तस्करों ने पुलिस चेकिंग के डर से ट्रक में गुप्त केबिन बनवाया था. यह केबिन ड्राइवर की सीट के पीछे था. इसी केबिन में बोरों को ठूंस-ठूंस कर रखा गया था. पुलिस सभी तस्करों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड और इनके बारे में जानकारी निकाल रही है. इनके सभी मददगारों को भी अरेस्ट किया जाएगा.
Tags: Drug smuggler, Drugs case, Drugs mafia, Drugs trade, Ganja smuggler, Mahoba news, Mahoba sp, UP policeFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 24:02 IST