Mahipal Lomror RCB Player fifty after 1833 days in IPL DC vs RCB Virat Kohli faf du plessis | IPL 2023: आईपीएल में 1833 दिन बाद पूरा हुआ इस खिलाड़ी का सपना, विराट से भी निकले आगे!

admin

Share



Mahipal Lomror, DC vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के एक खिलाड़ी ने आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 186 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अर्धशतक जड़ा और नाबाद लौटे. आप समझ तो गए ही होंगे- महिपाल लोमरोर. महिपाल ने दिल्ली के खिलाफ उसी के मैदान पर 54 रनों की शानदार पारी खेली और नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने अपना एक सपना पूरा किया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
फाफ ने जीता टॉस, फिर विराट और महिपाल ने दिखाया दम
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. विराट कोहली और फाफ (32 गेंदों पर 45 रन) ने आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 51 रन जोड़े. दोनों ने 82 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. फिर विराट और महिपाल लोमरोर ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े.
विराट से भी तेज
इस मैच में विराट ने 55 रनों का योगदान दिया. दिलचस्प है कि महिपाल ने विराट से भी तेज बल्लेबाजी की. विराट का स्ट्राइक रेट जहां 119.57 का रहा, महिपाल ने 186.21 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे. विराट का ये घरेलू मैदान है. वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का ही प्रतिनिधित्व करते हैं और इसी टीम से खेलते हुए पहली बार सभी की नजर में आए थे.
1833 दिन बाद जड़ा अर्धशतक
महिपाल ने साल 2018 में आईपीएल में अपना पहला मैच खेला था. तब से अब तक वह कभी पचासा नहीं बना पाए. अब शनिवार को उन्होंने ये सपना पूरा कर लिया. चौथे नंबर पर उतरे इस धुरंधर ने 29 गेंदों पर 54 रनों की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. ये महिपाल का ही कमाल था कि उनकी टीम अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब हुई. उन्होंने 19वें ओवर में चौका लगाकर अपने 50 रन पूरे किए. ये आईपीएल में उनकी पहली फिफ्टी है. लोमरोर ने 2018 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था. उनका पहला अर्धशतक 1833 दिन बाद आया. इसके लिए उन्हें 5 सीजन लगे.
ऐसा रहा है सफर
लोमरोर को आईपीएल में पहली बार 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने खरीदा था. उस साल वह बांग्लादेश में अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल थे. हालांकि, उस सीजन में महिपाल को दिल्ली की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद महिपाल लोमरोर 2021 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले. उन्होंने 2018 में राजस्थान के लिए ही डेब्यू किया था. आईपीएल-2022 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने इस ऑलराउंडर को 95 लाख रुपये में खरीदा और 2023 सीजन के लिए भी रीटेन किया.
जरूर पढ़ें
 



Source link