मेरठ. प्रदेश की सियासत में रोज ऐसे बयान आ रहे हैं, राजनीतिक हलचल को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इस कड़ी में कई विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में यूपी सरकार (Yogi Government) के मंत्री महेंद्र सिंह (Mahendra Singh) ने बड़ा बयान दिया है. महेंद्र सिंह ने जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) पर निशाना साधते हुए कहा है कि चवन्नी के बाद अब यूपी की राजनीति में अठन्नी आ गई है. इसके अलावा उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी लपेटे में लिया है. साथ ही उनका कहना है कि यूपी से गुंडे जा चुके हैं.
महेंद्र सिंह ने जयंत को टारगेट करते हुए कहा कि यूपी की राजनीति में पहले चवन्नी थी और अब अठन्नी भी आ गई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसका फैसला जयंत खुद करें कि वे चवन्नी हैं या फिर अठन्नी. जयंत चौधरी को अभी कुछ समझ नहीं आ रहा लेकिन उन्हें बाद में इसका अहसास होगा. वैसे भी दो लड़कों की जोड़ी का हश्र क्या होता है, यह सभी ने देखा है.
कहीं शरण नहीं मिल रही अखिलेश कोअखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश भी कभी पलायन करके आज़मगढ़ जाते हैं. जब आज़मगढ़ की जनता दौड़ाती है तो इधर की तरफ भागते हैं. अखिलेश यादव को कहीं पर शरण नहीं मिल रही है. योगी सरकार के काम को सबने देखा है. प्रदेश से गुंडे भाग रहे हैं. असल में यूपी से गुंडों का पलायन हो रहा है.
10 मार्च के दिमाग ठिकाने आ जाएगामहेन्द्र सिंह ने यूपी में भाजपा की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार ने कई काम किए हैं, जिससे यहां कि जनता खुश है. पछुआ चलती है तो फसल पक जाती है पुरवैया चलती है तो फसल नरम हो जाती है.पछुआ हवा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है. भाजपा के खिलाफ हो रही बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि जिनकी ज़ुबान पर लगाम नहीं है दस मार्च के बाद उनके दिमाग ठिकाने लग जाएंगे. सारी बातें साफ हो जाएंगी. गौरतलब है कि हाल ही अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान दोनों ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा था. इसके बाद से प्रदेश की राजनीति में काफी हलचल हुई थी.
आपके शहर से (मेरठ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP chunav, Uttar Pradesh Assembly Election 2022
Source link