रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पोस्ट ग्रेजुएशन के परीक्षाओं की तारीख का ऐलान हो गया है. 27 मार्च से पीजी की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 2 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षाओं का शेड्यूल भी आने वाले दो तीन दिनों में जारी हो जाएगा. फिलहाल, विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा की तारीख को लेकर सूचना अपलोड की गई है. बता दें कि सेमेस्टर परीक्षाओं में करीब 74 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.
इसके लिए वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र में कुल 55 केंद्र बनाए जाएंगे. हालांकि, इन केंद्रों की संख्या थोड़ी घट-बढ़ सकती है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. वंशीधर पांडेय ने बताया कि पीजी सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी होने के बाद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होगा और 20 मार्च तक केंद्र को बनाने का काम भी पूरा हो जाएगा.
आपके शहर से (वाराणसी)
उत्तर प्रदेश
बांझपन के लिए जिम्मेदार कौन, महिला या पुरुष? BHU में DNA साइंटिस्टों ने बताया चौंकाने वाला सच
Varanasi News : रोडवेज बसों में मिलेगा पसंदीदा फूड, ऑनलाइन दे सकेंगे ऑर्डर, जानें प्लान
अब रेलवे की तरह UP रोडवेज भी यात्रियों को उपलब्ध कराएगा मनपसंद खाना, ऑनलाइन कर सकेंगे ऑर्डर
Gold Rate in Varanasi: आज फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी दो दिन में 2600 रुपये फिसली, चेक करें लेटेस्ट रेट
Unique School: इस स्कूल में रहना और खाना सब फ्री, सिर्फ 14 दिन में सीखें फर्राटेदार संस्कृत
ट्रेन के जरिये हवाला के रुपयों की सप्लाई, 1.5 करोड़ कैश के साथ युवक गिरफ्तार, हावड़ा करनी थी डिलीवरी
Jyotish Shastra: नवजात का भविष्य बताएगी यह कुंडली, BHU में एक्सपर्ट ने शुरू किया डीएनए पर मंथन
Satish Kaushik Death: 2021 में पहली बार वाराणसी आए थे सतीश कौशिक, काशी को बताया था अद्भुत शहर
Navratri 2023: नवरात्रि में बन रहे नौ महासंयोग, आसानी से देवी को कर सकेंगे प्रसन्न, बरसेगा धन
Gold-Silver Rate Today: त्योहार के बाद सोने में जोरदार उछाल, चांदी और फिसली, यहां जानें सोने चांदी के भाव
Wood Art: काशी के काष्ठ कलाकारी का हुनर सीख रहे गुजरात के छात्र, बेहद खास है वजह
उत्तर प्रदेश
मोबाइल और स्मार्ट वॉच पर बैनपरीक्षा में परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन और स्मार्ट वॉच लाने पर पूरी तरह पाबंदी होगी. आई कार्ड के अलावा सिर्फ पेन, स्केल बॉक्स के साथ ही स्टूडेंट्स को केंद्रों में प्रवेश मिलेगा. इसके अलावा उड़ाका दल की टीम भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर जांच करेगी.
40 नोडल केंद्र पर जमा होंगी कॉपियांपरीक्षा लिए 5 जिलों में कुल 40 नोडल केंद्र होंगे, जहां परीक्षा के बाद कॉपियों को जमा कराया जाएगा. सभी परीक्षा केंद्रों से एक तय समय के अंदर कॉपियों को जमा कराना अनिवार्य होगा. प्रोफेसर वंशीधर पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रयास है कि परीक्षाएं नकल मुक्त हों और स्टूडेंट्स की कॉपियां समय से मूल्यांकन हो सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Exam news, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 17:32 IST
Source link