Mahashivratri 2024 Will record be made in Kashi Vishwanath today Darshan of Baba Vishwanath sitting at home from this link – News18 हिंदी

admin

Mahashivratri 2024 Will record be made in Kashi Vishwanath today Darshan of Baba Vishwanath sitting at home from this link – News18 हिंदी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: महाशिवरात्रि पर काशी में बम बम भोले की धूम है. बाबा विश्वनाथ के दरबार में भक्तों का रेला लगा है और देर रात पर भक्तों का नया रिकॉर्ड कायम हो सकता है. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंगला आरती के बाद बाबा के कपाट खुल गए हैं और 36 घंटे का अनवरत दर्शन का क्रम शुरू हो गया है. बाबा विश्वनाथ के भक्तों के स्वागत के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से उनपर फूल बरसाए जा रहे हैं.

आंकड़ों के मुताबिक महाशिवरात्रि पर सुबह 11 बजे तक काशी विश्वनाथ मंदिर में 4 लाख 94 हजार से अधिक भक्तों ने हाजिरी लगाई. 9 बजे यह आंकड़ा 3 लाख 88 हजार के करीब था. अनुमान है कि देर रात तक यह आंकड़ा 10 लाख पार करेगा. अब तक काशी विश्वनाथ मंदिर में पिछले महाशिवरात्रि पर 8 लाख भक्तों ने एक दिन में मत्था टेका था.

4 किलोमीटर लंबी कतारबाबा के दर्शन के लिए बीती देर रात से ही भक्तों की कतार लगी है. वाराणसी में बाबा के दर्शन के लिए 4 किलोमीटर लंबी कतार देखने को मिल रही है. शिवभक्तों के प्रवेश के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से 5 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. इन द्वार से प्रवेश करने वाले शिवभक्तों पर काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र और मन्दिर के दूसरे कर्मचारी पुष्प वर्षा भी रहे हैं.

लाइव दर्शन दे रहे बाबा विश्वनाथभक्तों की भीड़ के मद्देनजर इस बार लाइव दर्शन की व्यवस्था भी की गई है. मंदिर के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर बाबा विश्वनाथ अपने भक्तों को लाइव दर्शन भी दे रहे हैं. लगातार 36 घंटे यह लाइव स्ट्रीमिंग चलेगी.

इस लिंक से करिए लाइव दर्शन

https://www.facebook.com/ShriKashiVishwanathJi?mibextid=ZbWKwL
.Tags: Hindi news, Local18, MahashivratriFIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 12:57 IST



Source link